पाली
दिखावट
नामवाचक संज्ञा
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : Pali en:Pali
- फ्रांसीसी : pali पु.fr:pali
- गुजराती : પાલી gu:પાલી
- डच: Pali (nl)
- पाली : pālī
- संस्कृत :
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
पाली ^१ वि॰ [सं॰ पालिन्] [वि॰ स्त्री॰ पालिनी]
१. पालन करनेवाला । पोषण करनेवाला ।
२. रखनेवाला । रक्षा करनेवाला ।
पाली ^२ संज्ञा पुं॰ पृथु के पुत्र का नाम । (हरिवंश) ।
पाली ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पल्लि (= विशिष्ट स्थान)] वह स्थान जहाँ तीतर, बुलबुल, बटेर आदि पक्षी लड़ाए जाते हैं ।
पाली ^४ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ या सं॰ पालि (= बरतन)]
१. बरतन का ढक्कान । पारा । परई ।
२. दे॰ 'पलि' ।
पाली पु ^६ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पल्यडक] पालकी । उ॰— होउ बाध्यउ पाटको । पालीय परगह अंत न पार ।— बी॰ रासो, पृ॰ १३ ।
पाली ^७ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पारी] पारी । बारी ।
यह भी देखिए
- पाली भाषा (विकिपीडिया)