सामग्री पर जाएँ

रवि

विक्षनरी से
रवि

संज्ञा

  1. सूर्य, रवि, दिनकर, भास्कर, दाक्षायण्य

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

रवि संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूर्य ।

२. मदार का पेड़ । आक ।

३. अग्नि । उ॰—बोले रवि नृप हवि यह लीजै । यथायोग्य निज रानिन दीजै ।—विश्राम (शब्द॰) ।

४. नायक सरदार ।

५. लाल अशोक का वृक्ष ।

६. पुराणानुसार एक आदित्य का नाम ।

७. एक पर्वत का नाम ।

८. महाभारत के अनुसार धृतराष्ट्र के पुत्र का नाम ।

९. बारह की संख्या (को॰) ।