सामग्री पर जाएँ

अंगुल्यादेश

विक्षनरी से

संज्ञा पुल्लिंग

  1. अङ्गुलि + आदेश (विच्छेद)
  2. उँगली का इशारा
  3. उँगली से अभिप्राय प्रगट करना
  4. इशारा
  5. संकेत

प्रयोग

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

वर्णक्रम सहचर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगुल्यादेश संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्गुलि + आदेश] उँगली का इशारा । उँगली से अभिप्राय प्रगट करना । इशारा । संकेत । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।