अंशावतार

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. वह अवतार जिसमें परमात्मा की शक्ति का कुछ भाग ही आया हो

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंशावतार संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह अवतार जिसमें परमात्मा की शक्ति का कुछ भाग ही आय़ा हो । पूर्णावतार से भिन्न ।