सामग्री पर जाएँ

खटिया

विक्षनरी से
खटिया

हिन्दी

संज्ञा

  1. खटिया
  2. खाट
  3. पलंग
  4. पल्यंक
  5. पर्यक

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

खटिया संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खाट + इया (प्रत्य॰)] छोटी चारपाई या खाट । खटोली । मुहा॰—खटिया मचमचातो निकलना = मृत्यु प्राप्त करना । मृत्यु की स्थिती को प्राप्त करना (स्त्रियां) । उ॰—अल्ला करे अठवारे ही खटिया मचनचाती निकले ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ २२८ । विशेष—इस शब्द के मुहावरों के लिये 'खाट' शब्द देखें ।