गगन
दिखावट
संज्ञा
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
गगन संज्ञा पुं॰ [सं॰] आकाश । मुहा॰—गगन खेलना = बहते हुए पानी या नदी आदि का उछलना । गगन होना = पक्षी या गुड्डी आदि का बहुत ऊपर आकाश में जाना । यौ॰—गगनध्वग । गगनध्वज । गगनेचर । गगनोल्मुक ।
२. शून्य स्थान ।
३. छप्पय छंद का एक भेद जिसमें बारह गुरु और १२९ लघु, कुल १४० वर्णा या १५२ मात्राएँ अथवा १२ गुरु और १२४ लघु, कुल १ ६ वर्ण या १४८ मात्राएँ होती हैं ।
४. अबरक ।