तथा
दिखावट
समुच्चयबोधक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
तथा ^१ अन्य॰ [सं॰]
१. और । व ।
२. इसी तरह । ऐसे ही । जैसे—यथा नाम तथा गुण । यौ॰—तथारूप । तथारूपी । तथावादी । तथाविध । तथा- विधान । तथावृत । तथाविधेय । तथास्तु = ऐसा ही हो । इसी प्रकार हो । एवमस्तु । विशेष—इस पद का प्रयोग किसी प्रार्थना को स्वीकार करने अथवा माँगा हुआ वर देने के समय होता है ।
तथा ^२ संज्ञा पुं॰
१. सत्य ।
२. सीमा । हद ।
३. निश्चय ।
४. समानता ।
तथा ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तथ्य] दे॰ 'तथ्य' ।