सामग्री पर जाएँ

तनाव

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. खिंचाव, विस्तार
  2. परेशान

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तनाव † संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तिनाव]

१. खेमे की रस्सी ।

२. बाजी- गरों का रस्सा जिसपर वे चलते तथा दूसरे खेल करते हैं । यौ॰—तनाबे अमल = (१) आशा रूपी डोर । (२) आशा । तनाबे उम्र = आयुसूत्र । आयु । जीवनकाल ।

तनाव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ तनना॰]

१. तनने का भाव या क्रिया ।

२. वह रस्सी जिसपर धोबी कपड़े सुखाते हैं ।

३. रस्सी । डोरी । जेवरी । रज्जु ।