सामग्री पर जाएँ

पटल

विक्षनरी से

वस्तु वाचक संज्ञा

पटल एक प्रकार का वस्तु होता है, जिसका एक हिस्सा पतला होता है। वहीं दूसरी ओर का हिस्सा लम्बा और चौड़ा होता है।

संधि

  1. स्मृतिपटल = स्मृति + पटल
  2. कुंजीपटल = कुंजी + पटल
  3. विद्युतपटल = विद्युत + पटल

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

पटल संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. छप्पर । छान । छत ।

२. आवरण । पर्दा । आड़ करने य़ा ढकनेवाली कोई चीज ।

३. परत । तह । तबक ।

४. पहल । पार्श्र्व ।

५. आँख की बनावट की तहें । आँख के पर्दे ।

६. मोतियाबिंद नामक आँख का रोग । पिटारा ।

७. लकडी़ आदि का चौरस टुकड़ा । पटरा । तखता ।

८. पुस्तक का भाग य़ा अंशविशेष । परिच्छेद ।

९. माथे पर का तिलक । टीका ।

१०. समूह । ढेर । अंबार ।

११. लाव लश्कर । लवाजमा । परिच्छद ।

१२. वृक्ष । पेड़ (को॰) ।

१३. पिटक । पिटारी (को॰) ।

१४. पुस्तक । ग्रंथ । (को॰) ।

१५. वृंत । डंठल (को॰) ।