सामग्री पर जाएँ

भद्दा

विक्षनरी से

विशेषण

अच्छा न लगने वाला। जिसे दिखने या सुनने के बाद बहुत बेकार लगे।

अन्य शब्द

उदाहरण

  1. तुम हमेशा बहुत ही भद्दा मजाक करते हो।
  2. इसका व्यवहार बहुत ही भद्दा है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

भद्दा पद्य बनाना । भद्दी कविता करना । तुक बैठाना = दे॰ 'तुक जोड़ना' ।

भद्दा वि॰ पुं॰ [सं॰ भद्र] [स्त्री॰ भद्दी]

१. जिसकी बनावट में अंग प्रत्यंग की सापेक्षिक छोटाई बड़ाई का ध्यान न रखा गया हो ।

२. जो देखने में मनोहर न हो । वेढगा । कुरूप ।