घिनौना
दिखावट
विशेषण
बेकार दिखना, जिसे देखने से घिन आए।
अन्य शब्द
उदाहरण
- यह तो बहुत ही घिनौना काम है।
- वो कितना घिनौना दिखाई देता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
घिनौना † वि॰ [हिं॰ घिन+औना > आवना (प्रत्य॰)] दे॰ 'घिनावना' । उ॰—जो सुनने में आनंद लाने के स्थान पर अत्यंत विरुद्ध और घिनौने वरंच कभी कभी भयावने भी प्रतीत होते हैं ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३६२ ।