सामग्री पर जाएँ

रात

विक्षनरी से

हिंदी

[सम्पादन]

व्युत्पत्ति १

[सम्पादन]

Sauraseni Prakrit 𑀭𑀢𑁆𑀢𑀺 (रत्ति) से, संस्कृत रात्रि से।

संज्ञा

[सम्पादन]

रात (rāt)

  1. वह समय जब बाहर अंधेरा हो जाता है, क्योंकि सूर्य का प्रकाश धरती की इस ओर तक नहीं पहुँच पाता
    पर्यायवाची शब्द: रात्रि (rātri), निशा (niśā), रजनी (rajnī), रैन (rain)
अनुवाद
[सम्पादन]

व्युत्पत्ति २

[सम्पादन]

Sauraseni Prakrit 𑀭𑀢𑁆𑀢 (रत्त) से, संस्कृत रक्त से।

संज्ञा

[सम्पादन]

लुआ त्रुटि मॉड्यूल:gender_and_number में पंक्ति 77 पर: The tag "पु" in the gender specification "पु" is not valid.।

  1. (पुरानी हिंदी) रक्त के रंग का, लाल
    • जायसी ग्रंथावली, पृ॰ ११९
      कँवल चरन आति रात बिसेखे ।
      रहहिं पाट पर पुहुमि न देखे ।
      kãval caran āti rāt bisekhe .
      rahhĩ pāṭ par puhumi na dekhe .
      (please add an English translation of this usage example)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

रात संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रात्रि] समय का वह भाग जिसमें सूर्य का प्रकाश हम तक नहीं पहुँचता । संध्या से प्रातःकाल तक का समय । दिन का उलटा । पर्या॰—रजनी । निशा । शर्वरी । निशि । विभावरी । मुहा॰—रात दिन= सर्वदा । सदा । हमेशा । यौ॰—रातराजा= उल्लू । रातरानी= एक पौधा और उसका फूल जो रात में फूलता है । रजनीगंधा ।

रात ^२ वि॰ [सं॰] प्रदत्त । दिया हुआ [को॰] ।

रात पु ^३ वि॰ [सं॰ रक्त] लाज । रक्त वर्ण का । उ॰— कँवल चरन आति रात बिसेखे । रहहिं पाट पर पुहुमि न देखे ।— जायसी ग्रं॰ (गुप्त॰), पृ॰ १९९ ।