सामग्री पर जाएँ

अभिलाषा

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. आकांक्षा, इच्छा, ख्वाहिश, कामना, तमन्ना, मनोरथ, मुराद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिलाषा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] इच्छा । कामना । आकांक्षा । दे॰ 'अभिलाष' । उ॰—भूलता ही जाता दिन रात सजल अभिलाषा कलित अतीत ।— कामायनी, पृ ४९ ।