मुराद

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. आकांक्षा, इच्छा, ख्वाहिश, कामना, अभिलाषा, मनोरथ, तमन्ना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मुराद संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. अभीलाषा । इच्छा । लालसा । कामना उ॰—सब की मिलै मुराद गँब की नौबत बाजी । इक दुनियाँ इक दीन दीऊ को राखै राजी ।—पलटू॰, पृ॰ ६३ । क्रि॰ प्र॰—पूरी करना या होना ।—हासिल होना, आदि । मुहा॰—मुराद आना = अभिलाषा पूरी होना । मुराद पाना = मनोरथ पूर्ण होना । मुराद बर आना = मुराद पाना । मुराद माँगना = मनोरथ पूरा होने की प्रार्थना करना । मुराद मानना = मन्नत मानना । मनोती करना । मुरादी के दिन = युवावस्था । जवानी ।

२. अभिप्राय । आशय । मतलब । क्रि॰ प्र॰—रखना ।—लेना । यौ॰—मुराद दावा = नालिश करने का अभिप्राय । दावा करने का मतलब या उद्देश्य ।