सामग्री पर जाएँ

चारपाई

विक्षनरी से

संज्ञा

लकड़ी से बना चार पैर वाला खटिया / पलंग आदि को चारपाई अर्थात चार पैर वाला कहते हैं।

पर्यायवाची

  1. खटिया
  2. खाट
  3. पलंग
  4. पल्यंक
  5. पर्यक

उदाहरण

  1. तुम हर दिन दोपहर के समय चारपाई बिछा कर सो क्यों जाते हो?

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चारपाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चार +पाया] छोटा पलंग । खाट । खटिया । मंजी । माचा । मुहा॰—चारपाई पर पड़ना =(१) चारपाई पर लेटना । (२) बीमार होना । अस्वस्थ होना । रोगग्रस्त होना । चारपाई घरना, पकडना या लेना = (१) इतना बीमार होना कि चारपाई से उठ न सके । अत्यंत रुग्ण होना । (२) चारपाई पर लेटना । सोना । जैसे,—तुम खाते ही चारपाई पकड़ते हो । चारपाई में कान निकलना = चारपाई का टेढा होना ।

चारपाई में कज पड़ना । चारपाई से (किसी की) पीठ लगना = बीमारी के कारण चारपाई से उठ न सकना । (किसी का) चारपाई से लगाना = दे॰ चारपाई से पीठ लगना ।