सामग्री पर जाएँ

विक्षनरी से
अं
क्ष त्र ज्ञ लृ श्र अः
सार्वभौमिक वर्ण समुच्चय
यूनिकोड नामदेवनागरी अक्षर
देवनागरीU+0905

हिन्दी वर्णमाला का दसवा अक्षर

उच्चारण

(file)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

ओ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] ब्रह्मा ।

ओ ^२ अव्य॰

१. एक संबोधनसूचक शब्द । जैसे,— ओ लडकी इधर आओ ।

२. संयोजक शब्द । ओर ।

३. विस्मय या आश्चर्यसूचक शब्द । ओह ।

४. एक स्मरणसूचक शब्द । जैसे,—ओ हाँ ठीक है, आप एक बार हमारे यहाँ आए थे ।

ओ ^३पु सर्व॰ [हिं॰] दे॰ . 'वह' । उ॰—उसकूँ कर कर सनाथ नामदेव दीनानाथ ओ गाई लियी सात उस वक्त चल दिये ।—दक्खिनी॰, पृ॰ ५० ।

२. यह । उ॰— राणी राजानूँ कहइ ओ म्हाँ नातरउ कीध । ढोला॰, दू ९ ।