विक्षनरी:हिन्दी-हिन्दी/ऊ
इस लेख में विक्षनरी के गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने हेतु अन्य लेखों की कड़ियों की आवश्यकता है। आप इस लेख में प्रासंगिक एवं उपयुक्त कड़ियाँ जोड़कर इसे बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। (मार्च २०१४) |
हिन्दी शब्दसागर |
संकेतावली देखें |
⋙ ऊ
संस्कृत या हिंदी वर्णमाला का छठा अक्षर या वर्ण जिसका उच्चारण स्थान ओठ है । यह दो मात्राओं का होने से दीर्घ और तीन मात्राओं का होने से प्लुत होता है । अनुनासिक और निरनुनासिक के भेद से इन दोनों के भी दो दो भेद होंगे । इस वर्ण के उच्चारण में जीभ की नोक नहीं लगती ।
⋙ ऊँख †
संज्ञा पुं० [ हिं० ] 'ऊख', 'ईख' ।
⋙ ऊँग †
संज्ञा स्त्री० [ हिं० ] दे० 'ऊँघ' ।
⋙ ऊँगना †
संज्ञा स्त्री० [ देश० ] १. चौपायों का एक रोग जिसमें उनके कान बहते हैं और उनका शरीर ठंडा हो जाता है और खाना पीना छूट जाता है । २. बैलगाडी़ आदि की धुरी में तेल देना । औंगना ।
⋙ ऊँगलि पु
संज्ञा स्त्री० [ हिं० ] दे० 'अँगुली' । उ०— द्वादस ऊँगलि सास उलटै बैठत बाय ।—प्राण०, पृ० ४१ ।
⋙ ऊँगा
संज्ञा पुं० [ सं० अपामार्ग ] [ स्त्री० अल्पा ऊँगी ] अपामार्ग । चिचडा़ । अज्जाझारा ।
⋙ ऊँगी
संज्ञा स्त्री० [ हिं० ऊँगा ] चिचडी़ । अपामार्ग ।
⋙ ऊँघ (१)
संज्ञा स्त्री० [ सं० अवाड् = नीचे मुख, प्रा० उघइ = सोता है ] ऊँघाई । निद्रागम । झपकी । अर्धनिद्रा ।
⋙ ऊँघ (२)
संज्ञा स्त्री० [ हिं० औंगन ] बैलगाडी़ के पहिए की नाभि और धुरकीली के बीच पहनाई हुई सन की गेडुरी । यह इसलिये लगाई जाती है जिसमें पहिया कसा रहे और धुरकीली की रगड़ से कटे नहीं ।
⋙ ऊँघन
संज्ञा स्त्री० [ हिं० ऊँघ ] ऊँघ । झपकी ।
⋙ ऊँघना
क्रि० अ० [ सं० अवाड् =नीचे मुँह ] झपकी लेना । नींद में झूमना । निद्रालु होना ।
⋙ ऊँच †
वि० [ सं० उच्च ] १. ऊँचा । ऊपर उठा हुआ । २. बडा़ । श्रेष्ठ । उत्तम । यौ०—ऊँच नीच = छोटा बडा़ । आला अदना । ३. उत्तम जाति या कुल का । कुलीन । उ०— दानव, देव, ऊँच अरू नीचू ।—तुलसी (शब्द०) । यौ०—ऊँच नीच = कुलीन अकुलीन । सुजाति । उ०— वहाँ पर ऊँच नीच का कुछ भी विचार नहीं है । मुहा०—ऊँच नीच न सोचना = भला बुरा न सोचना । उ०— बेगम—तसबीर की जरूरत ही क्या है ? अ०—हमारी खुशी । बेगम—तुम ऊँच नीच नहीं सोचते और यह ऐब है ।—सैर कु०, पृ० २६ ।
⋙ ऊँचा
वि० [ सं० उच्च ] [ स्त्री० ऊँची ] १. जो दूर तक ऊपर की ओर गया हो । उठा हुआ । उन्नत । बुलंद । जैसे,—ऊँचा पहाड़ । ऊँचा मकान । मुहा०— ऊँचा नीचा = (१) ऊबड़ खाबड़ । जो समथल न हो । उ०— ऊँच नीच में बोई कियारी । जो उपजी सो भई हमारी ।—(शब्द०) । (२) भला बुरा । हानि लाभ । जैसे,—मनुष्य को ऊँचा नीचा देखकर चलना चाहिए । ऊँचा नीचा दिखाना, सुशाना या समझाना = (१) हानि लाभ बतलाना । (२) उलटा सीधा समझाना । बहकाना । जैसे,— उसने ऊँचा नीचा सुझाकर उसे अपने दाँव पर चढा़ लिया । ऊँचा नीचा सोचना या समझना = हानि लाभ बिचारना । उ०— बडा़ हुआ तो क्या हुआ बढ़ गया जैसे बाँस । ऊँच नीच समझे नहीं किया बंस का नाश ।—कबीर (शब्द०) । २. जिसका छोर ऊँचे तक हो । जो ऊपर से नीचे की ओर कम दूर तक आया हो । जिसका लटकाव कम हो, जैसे ऊँचा कुरता, ऊँचा परदा । जैसे,—तुम्हारा अँगरखा बहुत ऊँचा है । ३.श्रेष्ठ । महान् । बडा़ । जैसे,—ऊँचा कुल । ऊँचा पद । जैसे,— (क) उनके बिचार बहुत ऊँचे हैं । (ख) नाम बडा ऊँचा कान दोनों बूचा । मुहा०—ऊँचा नीचा या ऊँची नीची सुनाना = खोटी खरी सुनाना । भला बुरा कहना । फटकारना । ४. जोर का (शब्द०) । तीव्र (स्वर) । जैसे,—उसने बहुत ऊँचे स्वर से पुकारा । मुहा०— ऊँचा सुनना = केवल जोर की आवाज सुनना । कम सुनना । जैसे; —वह थोडा़ ऊँचा सुनता है, जोर से कहो । ऊँचा सुनाई देना या पड़ना = केवल जोर की आवाज सुनाई देना । कम सुनाई पड़ना । जैसे,— उसे कुछ ऊँचा सुनाई पड़ता है । ऊँची दुकान फीका पकवान = नाम या रूप के अनुरूप गुण का अभाव । ऊँची साँस = लंबी साँस । दुखभरी साँस ।
⋙ ऊँचाई
संज्ञा स्त्री० [ हिं० ऊँचा + ई (प्रत्य०) ] १. ऊपर की ओर का विस्तार । उठान । उच्चता । बलंदी । २. गौरव । बडा़ई । श्रेष्ठता ।
⋙ ऊँचि पु †
वि० [ हिं० ] दे० 'ऊँचा' में । उ०— इहाँ ऊँचि पदवी हुती गोपीनाथ कहाय । अब जदुकुल पावन भयो, दासी जूठन खाय ।—नंद ग्रं०, पृ० १८३ ।
⋙ ऊँचे †पु
क्रि० वि० [ हिं०ऊँचा ] १. ऊँचे पर । ऊपर की ओर । उ०— ऊँचे चितै सराहियत गिरह कबूतर लेत ।—बिहारी (शब्द०) । २. जोर से (शब्द करना) । उ०— अवसर हार्यों रे तै हारच्यो । हरि भजु बिलँब छांडि सूरज प्रभु ऊँचे टेरि पुकारयो । सूर (शब्द०) । मुहा०—ऊँचे नीचे पैर पड़ना = व्यभिचार में फँसना । विशेष— खडी़ बोली में वि० 'नीचा' से क्रि० वि० 'नीचे' तो बनाते हैं । पर 'ऊँचा' से 'ऊँचे' नहीं बनाते । पर ब्रजभाषा तथा और और प्रांतिक बोलियों में इस रूप का क्रि० वि० की तरह प्रयोग बराबर मिलता है ।
⋙ ऊँचो पु
वि० [ सं० उच्च ] दे० 'ऊँचा' । उ०— ऐसो ऊँचो दुरग महाबली को जामैं, नखतावली सो बहस दीपावली करति है ।—भूषण ग्रं०, पृ० १२ ।
⋙ ऊँछ
संज्ञा पुं० [ देश० ] एक राग का नाम । उ०— ऊँछ अडा़ने के सुर सुनियत निपट नाप की लीन । करत बिहार मधुर केदारो सकल सुरन सुख दीन ।—सूर (शब्द०) ।
⋙ ऊँछना
क्रि० अ० [ सं० उच्छन = बीतना ] कंघी करना ।
⋙ ऊँट
संज्ञा पुं० [ सं० उष्ट्र, प्रा० उट्ट ] [ स्त्री० ऊँटनी ] एक ऊँचा चौपाया जो सवारी और बोझ लादने के काम में आता है । विशेष—यह गरम और जलशून्य स्थानों अर्थात् रेगिस्तानी मुल्कों में अधिक होता है । एशिया और अफ्रीका के गरम प्रदेशों में सर्वत्र होता है । इसका आदि स्थान अरब और मिस्र है । इसके बिना अरबवालों का कोई काम नहीं चल सकता । वे इसपर सवारी ही नहीं करते बल्कि इसका दूध, मांस, चमडा सब काम में लाते हैं । इसका रंग भूरा, डील बहुत ऊँचा (७-८ फुट), टाँगें और गरदन लंबी, कान और पूँछ छोटी, मुँह लंबा और होठ लटके हुए होते हैं । ऊँट की लंबाई के कारण ही कभी कभी लंबे आदमी को हँसी में ऊँट कह देते हैं । ऊँट दो प्रकार का होता है — एक साधारण या अरबी और दूसरा बगदादी । अरबी ऊँट की पीठ पर एक कूव होता है । ऊँट भारी बोझ उठाकर सैकडों कोस की मंजिल तै करता है । यह बिना दाना पानी के कई दिनों तक रह सकता है । मादा को ऊँटनी या साँडनी कहते हैं । यह बहुत दूर तक बराबर एक चाल चलने से प्रसिद्ध है । पुराने समय में इसी पर डाक जाती थी । ऊँटनी एक बार में एक बच्चा देती है और उसे दूध बहुत उतरता है । इसका दूध बहुत गाढा होता है और उसमें से एक प्रकार की गंध आती है । कहते हैं, यदि यह दूध देर तक रखा जाय तो उसमें कीडे पड जाते हैं । मुहा०—ऊँट किस करवट बैठता है = मामला किस प्रकार निबटता अथवा क्या नतीजा निकलता है । ऊँट की कौन सी कल सीधी = बेढंगों के काम में कहीं भी सलीके का न होना । ऊँट से आदमी होना = बेढंगे से सलीकेदार होना । उ०— जो कहीं छह महाने हमारी जूतियाँ सीधी करो तो ऊँट से आदमी बन जाओ ।—फिसाना०, भा० १, पृ० ७ । ऊँट की चोरी और झुके झुके = छिप न सकनेवाली बात को छिपाने का यत्न । ऊँटे के गले में बिल्ली बाँधना = ऐसा जोड़ बैठा देना जिसका कोई मेल ही न हो । १. ऊँट का पाद होना = बेफायदा बात । निरर्थक बात । उ०— करनी कौ रस मिटिगयौ भयौ न आतम स्वाद । भई बनारसि की दशा जथा ऊँट कौ पाद ।—अर्ध०, पृ० ५४ । ऊँट के मुँह में जीरा = अधिक भोजन करनेवाले को स्वल्प सामग्री देना । बडी़ जरूरत के सामने स्वल्प सामग्री की व्यवस्था । ऊँट निगल जायँ, दुम से हिचकियाँ = दावा बडी बडी बातों का और व्यवहार में उलझन तनिक सी बात पर । २. ऊँट मक्के को भागता है = स्वभाव आदत का शिकार होना । ऊँट बैल का साथ = बेमेल साथ । अनमोल संगति । उ०— ऊँट बैल का साथ हुआ है । कुत्ता पकडे हुए जुवा है ।—आराधना पृ० ७२ ।
⋙ ऊँटकटारा
संज्ञा पुं० [ सं० उष्ट्रकण्ट ] एक कँटीली झाडी़ जो जमीन पर फैलती है । विशेष—इसकी पत्तियाँ भँडभाँड की तरह लंबी लंबी और काँटेदार होती हैं । डालियों में गड़नेवाली रोईं होती है । ऊँटकटारा कंकरीली और ऊसर जमीन में होता है । इसे ऊँट बडे़ चाव से खाते हैं । इसकी जड को पानी में पीसकर पिलाने से स्त्रियों का शीघ्र प्रसव होता है । इसको कोई कोई बलवर्द्धक भी मानते हैं । पर्याय—ऊँटकटीरा, ऊँटकटेला, कंटालु, करमादन, उत्कंटक, शृंगार, तीक्ष्णाग्र ।
⋙ ऊटकटाल पु
संज्ञा पुं० [ हिं० ऊँटकटारा ] दे० 'ऊँट कटारा' । उ०— दूजा दोवड़ चोवडा़, ऊँट कटालउ खाँण, जिण मुख नागर बेलियाँ, सो करहउ केकाँण ।—ढोला०, दू० ३०९ ।
⋙ ऊँटकटाला पु
संज्ञा पुं० [ हिं० ऊँटकटारा ] दे० 'ऊँटकटारा' । उ०— मन गमता पाया नहीं ऊँटकटाला खाइ ।—ढोला०, दू० ४२७१ ।
⋙ ऊँटकटीरा
संज्ञा पुं० [ हिं० ] दे० 'ऊँटकटारा' ।
⋙ ऊँटनाल
संज्ञा स्त्री० [ हिं० ऊँट + नाल ] छोटी तोप जो ऊँट पर से चलाई जाती है । उ०— जगीं जामगीं त्यौं चलैं ऊँटनालैं ।—पद्माकर ग्रं०, पृ० १० ।
⋙ ऊँटनी
संज्ञा स्त्री० [ सं० उष्ट्री ] मादा ऊँट [ को०] । यौ०— ऊँटनी सवार = साँड़नी सवार । संदेशवाहक । हरकारा ।
⋙ ऊँटवान
संज्ञा पुं० [ हिं० ऊँट+ वान (प्रत्य०) ] ऊँट चलानेवाला ।
⋙ ऊँठ पु
संज्ञा पुं० [ हिं०] दे० 'ऊँट' । उ०— तोप हजार पचीस री, भार तणाँ सों ऊँठ ।—रा० रू०, पृ० २७२ ।
⋙ ऊँडा (१) †पु
संज्ञा पुं० [ सं० कुंड ] १. वह बरतन जिसमें धन रखकर भूमि में गाड़ दें । २. चहबच्चा । तहखाना । उ०— (क) है कोई मुसलमान समझावै । ई मन चंचल चार पाहरू छूटा हाथ न आवै । जोरि जोरि धन ऊँडा़ गाडे जहाँ कोई लेन न पावै ।—कबीर (शब्द०) । (ख) ऊँडा चितरू सम दशा साधूगण गंभीर । जो धोखा विरचै नहीं सोही संत सधीर ।— कबीर (शब्द०) ।
⋙ ऊँडा (२)
वि० गहरा । गंभीर उ०— (क) ऊँडा पाणी कोहरइ थल चढि जाइ निट्ठ । मारवणी कइ कारणइ देस अदीठा दिट्ठ ।— ढोला०, दू० ५२३ । (ख) कस्तूरी कंडभरी, मेली उडे ठाँय । दरिया छानी क्यों रहै, साख भरै सब गाँय ।—दरिया० बानी०, पृ० ३९ ।
⋙ ऊँड़े
वि० [टि० अ०] गहरे । उ०—कस्तूरी कुड़े भरी, मेली ऊँड़े ठाँय ।—दरिया० बानी०, पृ० ३९ ।
⋙ ऊँदर †
संज्ञा पुं० [सं० ऊन्दुर] चूहा । मूसा ।
⋙ ऊँधा (१)पु †
वि० [हिं०] दे० 'औँधा' । उ०—ऊँधे खोरे काचे भाड़े । इन महि अम्रित टिकै न पांडे ।—प्राण० पृ० २६५ । मुहा०—उँधा ताला मारना=उलटा ताला बंद करना । दिवाले का द्योतन । उ०—ए बाजै देवालिया, ऊँधा ताला मार ।— बाँकी० ग्रं०, भा०२, पृ०— ६६ ।
⋙ ऊँधा (२)पु †
संज्ञा पुं० [हि० औंधा] १. ढालुवाँ किनारा । ढाल । २. तालाब में चौपायों के पानी का घाट जो ढालुवा होता है । गऊघाट ।
⋙ ऊँनमना
क्रि० अ० [सं० अवनमन] दे० 'उनवना' । उ०—उँनमि विआई बादली बर्सण लगे अँगार ।—कबीर ग्रं०, पृ० ८० ।
⋙ ऊँभरा पु
संज्ञा पुं० [हिं०] दे० 'उमरा' । उ०—और बधाई उंमरा करी आइ सुरतांन ।—पृ० रा०, ९ । २१० ।
⋙ ऊँबरा पु
संज्ञा पुं० [अ० उमरा] दे० 'उमराव' । उ०—अकबर लक्खाँ ऊँवरा कीधा साथ कमंध ।—रा० रु०, पृ० ९६ ।
⋙ ऊँहूँ †
अव्य० [देश०] कभी नहीं । हर्गिज नहीं । विशेष—जब लोग किसी प्रश्न के उत्तर में आलस्य से वा और किसी कारण से मुँह खोलना नहीं चाहते तब इस अव्यक्त शब्द से काम लेते हैं ।
⋙ ऊ (१)
संज्ञा पुं० [सं०] १. महादेव । २. चंद्रमा ।
⋙ ऊ (२)पु †
अव्य० [सं० अपि (संहिता दशा में उ)=भी] भी । उ०—तुलसीदास ग्वालिन अति नागरि, नटनागर मनि नंदलला ऊ—तुलसी (शब्द०) ।
⋙ ऊ (२) †पु
सर्व० [सं० अदस् या असौ>*प्रा० अहउ> वह, उह, ओह ऊ; अथवा प्रा० *अव>वह, ऊ, उह, औह] वह । उ०—(क) लगन जिसका जिस जिस धात सूँ है । ऊ नई किसका खुदा की जात सूँ है ।—दक्खिनी०, पृ० ११५ । (ख) ऊ गति काहु बिरले जाना ।—कबीर० सा०, पृ० ६०६ ।
⋙ ऊआना †पु
क्रि० अ० [सं० उदयन] उगना । उदय होना । निकलना । उ०—(क) भयो रजायस मारहु सुआ । सूर न आउ चंद जंह ऊआ ।—जायसी (शब्द०) । (ख) नासा देखि लजान्यो सूआ । सूक आय बेसर होय ऊआ ।— जायसी (शब्द०) ।
⋙ उआवाई
वि० [हिं० आव बाबव; सं० वायु=हवा ?] अंडबंड । बे सिरपैर का । निरर्थक । व्यर्थ । उ०—जन्म गवायो ऊआवाई भोजन । भजे न चरण कमल यदुपति के रह्यो विलोकत छाई ।—सूर (शब्द०) ।
⋙ ऊक (१)पु
संज्ञा पुं० [सं० उल्का] १. उल्का । टूटता तारा । उ०— ऊक पात दिकदाह दिन फेकरहिं स्वान सियार । उदित केतु गत हेतु महि कंपति बारहिं बार ।—तुलसी (शब्द०) । २. लुक्क लुआठा । उ०—घरी एक झरि सार बहु ज्यों अगि संजुक्ता ऊक । पृ० रा०, १० । ३३ । ३. दाह । जलन । आच । ताप । तपन । ताव । उ०—कहाँ लौं मानै अपनी चूक । बिनु गुपाल सखि री यह छतियाँ ह्वै नगई द्वै टूक । तन मन धन यौवन ऐसे सब भए भुअँगम फूँक । हृदय जरत है दावानल ज्यों कठिन बिरह की ऊक । जाकी मणि सिर ते हरि लीनी कहा कहत अति मूक । सूरदास ब्रज वास बसीं हम मनो दाहिनो सूक ।—सूर (शब्द०) ।
⋙ ऊक (२)
संज्ञा स्त्री० [हिं० चूक का अनुकरण अथवा सं० अव+कृ (अवकृत्) भूल । चूक । गलती । उ०—सुंदर इस औजूद मौं इश्क लगाई ऊक । आशिक ठंडा होइ आइ मिलै माशूक ।—सुदरं ग्रं०, भा०१, पृ० २९१ ।
⋙ ऊक (३)
वि० [सं० उत्कट] उत्कट । तीव्र । उ०—अति ऊक गंध रसु रस्स वासि ।—पृ० रा०, ५७ । २५२ ।
⋙ ऊकटना
क्रि० अ० [हिं० 'अकठना'] उ०—उत्तर आज स उत्तरउ, ऊकटिया सारेह । बेलाँ बेलाँ परहरइ, एकल्लाँ मारेह ।—ढोला०, दू० २९५ ।
⋙ ऊकट्ट पु
संज्ञा स्त्री० [सं० उत्कट] दे० 'उत्कट' ।
⋙ ऊकठना पु
क्रि० अ० [सं० उत्त+कर्ष; हिं० कढ़ना] बाहर निकलना । उ०—उत्तर आज स वज्जियउ ऊकठियइ केकाँण कामणि । काँमकमेड़ि, ज्यऊँ हइ लागउ सींचाण ।—ढोला०, दु० २९७ ।
⋙ ऊकना (१)पु †
क्रि० अ० [हिं०] चूकना । भूल करना । गलती करना । उ०—अपनो हित मानि सुजान सुनो धरि कान निदान तें ऊकिए ना । निज प्रैम की पोखनिहारि बिसारि अनीति झरोखनि ढूकिए ना ।—आनंघन (शब्द०) ।
⋙ ऊकना (२)पु †
क्रि० स० छोड़ देना । भूल जाना । उ०—दूर दूर पै काज द्वै, परे एँक सँग आय । ऊकन जोग न एक हु, इनमें परत लखाय ।—लक्ष्मणसिंह (शब्द०) ।
⋙ ऊकना (३)पु †
क्रि० स० [सं० उल्का, हिं० ऊक] जलाना । दाहना । भस्म करना । तपाना । उ०—ए ब्रजचंद्र, चलो किन वा ब्रज लूकैं वसंत की ऊकन लागीं । त्यों पदमाकर पेखो पलासन पावक सी मनौ फूँकन लागी ।—पदमाकर (शब्द०) ।
⋙ ऊकपात पु
संज्ञा पुं० [सं० उल्का+ पात] दे० 'उल्कापात' ।— उ०—ऊकपात, दिकदाह दिन फेकरहिं स्वान सियार । तुलसी ग्रं०, पृ० ८९ ।
⋙ ऊकरड़ी
संज्ञा पुं० [सं० अवकर, अवस्कर; प्रा० अवक्कर उक्कर> उकर+ड़ी (प्रत्य०)] १. अशुचि राशि । २. धूरा । वह स्थान जहाँ मैला इकट्ठा किया जाता है । उ०—करहउ कूड़ई मन थकइ, पग राखीयउ जाँण । ऊकरड़ी डोका चुगई अपस डँमायउ आँण ।—ढोला०, दु० ३३६ ।
⋙ ऊकलता पु †
संज्ञा स्त्री० [सं० आकुलता] १. व्यग्रता । २. त्वरा । जल्दीबाजी । उ०—ऊकलता बूकी मती, है नह कोतक हास—बाँकी० ग्रं०, भा०१, पृ० ३३ ।
⋙ ऊकलना पु
क्रि० अ० [हिं०] दे० 'उकलना' । उ०—कलकलिया कुंत किरण कलि ऊकलि । बरजित विसिख विवरजित पाउ ।—वेलि०, दु० ११९ ।
⋙ ऊकार
संज्ञा पुं० [सं० ऊ+ कार] ऊ' अक्षर या उसकी ध्वनि [को०] ।
⋙ ऊख (१)
संज्ञा पुं० [सं० इक्षु] ईख । गन्ना दे० 'ईख' ।
⋙ ऊख पु (२)
वि० [सं० उष्म> प्रा० उखम्> हिं० ऊख] तपा हुआ । गरम । उ०—ऊष्ण काल अरु देह खिन मगपंची तन ऊख । चातक बतियाँ ना रुचीं, अन जल सींचे रूख ।—तुलसी (शब्द०) ।
⋙ ऊख (३)पु †
संज्ञा पुं० १. धूप । घाम । २. ग्रीष्म ऋतु । गर्मी के दिन ।
⋙ ऊख पु
स्त्री० [सं० उषा, प्रा० ऊख, हिं० उख] ऊषा । सूर्योदय से पूर्व की बेला ।
⋙ ऊखड़
संज्ञा पुं० [सं० ऊषर] पहाड़ के नीचे की सूखी जमीन । भाभर (कुमाऊँ) ।
⋙ उखधी पु
संज्ञा स्त्री० [सं० ओषधि] वनस्पति, वनोषधि । उ०— पीलाणी धरा ऊखधी पाकी, सरदि कालि एहबी सिरी ।—बेलि०, दू० २०७ ।
⋙ ऊखल (१)
संज्ञा पुं० [सं० उलूखल] काठ या पत्यर का बना हुआ एक गहरा बरतन जिसमें रखकर धान और किसी अन्न की भूसी अलग करने के लिये मूसल से कूटते हैं । औखली । काँडी । हावन । उ०—ऊखल तनिक तिरीछौ करिकै, डारि दिए तरु तिन मधि बरि कै । —नंद ग्रं०, पृ० २५१ । मुहा०—ऊखल में सिर देना=झंझट में जान बूझकर पड़ना । ऊखल में सिर देकर मूसल से डरना क्या=झंझट में जान- बूझकर पड़ने पर मुसीबतों की क्या चिंता ।
⋙ ऊखल (२)
संज्ञा पुं० [सं० ऊखर्वल] एक प्रकार का तृण या घास ।
⋙ ऊखा पु
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊषा] उषा । वाणासुर की कन्या का नाम जो अनिरुद्ध की पत्नी थी । उ०—जन ऊखा कहँ अनिरुध मिला । मेटि न जाइ लिखा पुरुविला ।—जायसी ग्रं० (गुप्त), पृ० २५५ ।
⋙ ऊखाणा पु †
संज्ञा पुं० दे० 'उपखान' । उ०—(क) खाघो सो ही मीठ है, अग्र जनम किण दीठ । ऊखांणों अदतां पढ़ै, पूरब पद दे पीठ । —बाँकी ग्रं०, भा० २, पृ० २७ । (ख) ऊखाणो सायद भरे, सो गोला घर सून ।—बाँकी० ग्रं०, भा० २, पृ० ८८ ।
⋙ ऊखि पु †
सज्ञा स्त्री० दे० 'ऊख' । उ०—कीन्हेसि ऊखि मीठि रस भरी । कीन्हैसि करुइ बेलि बहु फरी । —जायसी ग्रं० (गुप्त), पृ० १२३ ।
⋙ ऊखिल पु †
वि० [देश०] पराया । अपरिचित । उ०—रूपनिधान सुजान लखें बिन आँखिन दीठि हि दई है ऊखिल ज्यौं खरकै पुतरीन मैं, सूल की मूल सलाक भई है ।— घनानंद०, पृ० ५ ।
⋙ ऊगट पुं०
संज्ञा [सं० उद्वर्त, प्र० उबट्ठ] दे० 'उबटना' । उ०— साखिए ऊगट माँणिजड, खिजमति करइ अनंत, मासू तन मंडप रच्यउ, मिलण सुहावा कंत । —ढोला०, दू० ५३५ ।
⋙ ऊगना पु
क्रि० अ० [सं० उद्+ √ गम्; हिं० उगना] दे० 'उगना' । उ०—(क) भरत बीज सब भूनिया, ऊग न सक्के फेर ।—दरिया० बानी०, पृ० ३ । (ख० ना जानौं क्या होयगा ऊगे से परभात । —कबीर० सा० सं०, पृ० ३ ।
⋙ ऊगर पु †
क्रि० अ० [सं० उद्+ √ गृ; प्रा० उग्गिल; राज० उगरणो उवरणी] बच रहना । निकलना । उ०—आव धरा दसअनम्यउ, महलाँ ऊपर मेह । बाहर थाजइ ऊगरइ भीगा माँझ धरेह । —ढोला, दू० २७२ ।
⋙ ऊगरा (१)
वि० [हिं० ओगरना] खाली उबाला हुआ ।
⋙ ऊगरा (२)
संज्ञा पुं० खाली उबाला हुआ भोजन ।
⋙ ऊगालना †पु
क्रि० अ० [सं० उद्गार; प्रा० उग्गाल, उग्गार] जुगाली करना । पगुराना । उ०—तंत तणक्कइ, पी पियइ, करहउ उगालेह । —ढोला०, दू० ६३१ ।
⋙ ऊघट
संज्ञा सं० [हिं०] दे० 'अवघट' । उ०—हम न जाएब तुम पासे, जाएब ऊघट घाटे कन्हैया ।—विद्यापति, पृ० <num३४९ ।
⋙ ऊचल
वि० दे० 'उच्च' । उ०—तइ जओ काम हृदय अनुपाम । रोएल घट ऊचल के ठाम । —विद्यापति, पृ, ४०९ ।
⋙ ऊचाला
संज्ञा पुं० [सं० उच्चलन, प्रा० उच्चालो] १. स्थानांतर गमन । २. अकाल पड़ने पर मरुस्थल की जातियों द्वारा पशुओं के साथ किसी साधनसंपन्न स्थान में जाकर बसना । उ०— पिंगल उचालऊ कियउ नल नखर चइदेस । ढोला०, दू० २ ।
⋙ ऊचित
वि० [हिं०] दे० 'उचित' । उ०—तातें आपको मोहोर धरनी ऊचित नाहीं हतो । —दो सौ बावन०, भा० <num२, पृ० ७३ ।
⋙ ऊचेड़ंती पु
वि० [सं० उच्चैश्चलन्ती] निकलनेवाली । बाहर करनेवाली । उ०—सिंधु परइ सउ जोअणे, नीची खिवई निहल्ल । उर मेंहदी सज्जणाँ, ऊचेड़ती सल्ल । ढोला०, दू० ११२ ।
⋙ ऊछजना
क्रि० स० [हिं० उ+छजना] ऊपर की ओर करना । उठना । उ०—छोह घणै ऊछज छरा, केहर फाड़ै डाच ।— बांकी० ग्रं०, भा०१. पृ० ११ ।
⋙ ऊछव पु
संज्ञा पुं ०[सं० उत्सव, प्रा० उच्छव] दे० 'उत्सव' । उ०— पहिरावणी राजा करी । उछव गुड़ी भोज दुवारि ।— बीसल० रास०, पृ० ११२ ।
⋙ ऊछाह पु
संज्ञा पुं० [सं० उत्साह, प्रा० उच्छाह] दे० 'उत्साह' । उ०— सजि सिंगार आनंद मढ़ी बढी सरस ऊछाह । रंगमहल फूली फिरति चितवत मग चित चाह । —स० सप्तक, पृ० ३८९ ।
⋙ ऊछेद पु
संज्ञा पुं ०[सं० उच्छेद] उच्छेद । खंडन । उ०—गुरु के शब्द ऊछेद को कहत सकल हम जान ।—कबीर सा०, ८७४ ।
⋙ ऊछेर
क्रि० अ० [सं० उत्त+श्रि० प्रा० उच्छेर] ऊँचा होना । उठना । वर्धित होना । उ०—कुल उछेर कुवाट, पैलां घर वाछैं पिसण । —बांकी० ग्रं०, भा० १, पृ० ६१ ।
⋙ ऊज पु
संज्ञा पुं० [देश०] उपद्रव । ऊधम । अँधेरे । उ०—हमारो दान मारयौ इनि रातिनी बेचि बेचि जात । घेरौ सखा जान ज्यों न पावै छियो जिनि । देखो हरि के ऊज उठाइबे की बात रातिबिराति बहु बेटी कोऊ निकसति है पुनि । श्राहरिदास के स्वामी की प्रकृति ना फिरि छइपा छांडो किनि ।—स्वामी हरिदास (शब्द०) । क्रि० प्र०—उठाना ।—मचाना ।
⋙ ऊजड़
वि० [सं० उत्+ज्वालित या ज्वलित] उजड़ा हुआ । ध्वस्त । बीरान । बिना बस्ती का ।
⋙ ऊजती पु
वि० [हिं०] दे० 'उजला' । उ०—नीरद सरद के दरद दलि देस करैं उपदेस ये ऊजती बेस साजिके ।—दीन० ग्रं०, पृ० ४४ ।
⋙ ऊजन (१) पु
वि० [सं० विजन] । विजन । निर्जन । मानवरहित । उ०—जहँ देवी आंबिदा । नगर बाहर मठ ऊजन ।—नंद० ग्रं०, पृ० २०८ ।
⋙ ऊजन (२)पु
संज्ञा पुं० [हिं०] दे० 'ऊज' । उ०—नित कोलाहल निन ब्रज ऊजन । —घनानंद, पृ० २९० ।
⋙ ऊजना पु
क्रि० अ० [हिं० उ+कूजन> उ+२ऊजन>ऊजन] आंदोलित होना । उमंगित होना । उ०—आवैं कहूँ मनमोहन मो गली पूरब भागन को ब्रज ऊजै । —घनानंद, पृ० २०३ ।
⋙ ऊजम पु
संज्ञा पुं० [सं० उद्यम, प्रा० उज्जम] दे० 'उद्यम' । उ०— ऊपड़ी धुड़ी रवि लागी अंबरि, खेतिए ऊजम भरिया खाद ।—वेलि०, दू० १९३ ।
⋙ ऊजर (१) पु
वि० [सं० उज्ज्वल, प्रा० उज्जल] दे० 'उजला' । उ०— कबिरा पाँच बलधिया ऊजर जाहिं । बलिहारी वा दास की, पकरि जो राखै बाहिं । —कबीर सा० सं०, भा० १, पृ० २२ ।
⋙ ऊजर (२)पु
वि० [हिं० उजड़ना] उजाड़ । उजड़ा हुआ । बिना बस्ती का । उ०—(क) ऊधौ कैसे जीवै कमलनयन बिनु । तब तौ पलक लगन दुख पावत अब जो निरषि भरि जात अंग छिनु । जो ऊजर खेरे के देवन को पूजै को मानै । तो हम बिनु गोपाल भए ऊधो क प्रीति को जानै । —सूर (शब्द०) ।
⋙ ऊजरा पु
वि० [हिं० उजला] दे० 'ऊजर' और 'उजला' ।
⋙ ऊजरी पु
वि० स्त्री० [हिं० उजला] दे० 'उजला' । उ०—सेज ऊजरी, चंद नै निरमल, तापै कमल छए । —नंद ग्रं०, पृ० ३४२ ।
⋙ ऊजल पु
वि० [हिं० उजला] दे० 'ऊजर' । उ०—मैं अति ऊजल, हौं प्रभु को प्रिय पाप न रंच गहौ गुनगाही ।—दीन० ग्रं०, पृ० १७२ ।
⋙ ऊजला पु
वि० [हिं० उजला] दे० 'उजला' । उ०—कोइला होय न ऊजला, सौ मन साबुन लाय । —कबीर० सा० सं०, पृ० ५७ ।
⋙ ऊजासड़ पु
संज्ञा पुं० [हिं० उजाड़+(स्वा० मध्यागम) स] दे० 'उजाड़' । उ०—थल मथ्थइ ऊजासड़क थे इण केहइ रंग । धण लीजइ, प्री मारिजइ, छाँड़ि विडाणउ संग । —ढोला० दू० ६३२ ।
⋙ ऊजू
संज्ञा पुं० [अ० वजू] नमाज पढ़ने से पहले मुँह हाथ धोना । उ०—न्हाइ धोई नहिं अचारा । ऊजू तैं पुनि हूवा न्यारा । — सुंदर० ग्रं०, भा० १, पृ० ३०४ ।
⋙ ऊझड़ पु
वि० [हिं०] दे० 'ऊजड़' । ऊझड़ जाताँ बाट बनावै ।—कबीर ग्रं०, पृ० १३४ ।
⋙ ऊझल (१) पु
वि० [सं० उज्ज्वल] दे० 'उज्ज्वल' । उ०—द्रुम नव पल्लव लागि, फूल खिले बहु भाँत के । रस ऊझल तन जागि, आगि मदन के गात के । —ब्रज० ग्रं०, पृ० २२ ।
⋙ ऊझल (२)
संज्ञा पुं० [हिं० ओझल] दे० 'ओझल' । उ०—हरपट ऊझल मित्र सुम्हारा । पट उठाइ कखु है उँजियारा ।—इँद्र०, पृ० १३१ ।
⋙ ऊटक नाटक
संज्ञा पुं० [सं० नाटक अथवा हिं० ऊटक (असद्वशा,नुकरणात्मकपूर्वद्विरुक्ति+सं० नाटक] इधर उधर का काम । वह काम जिसका कुछ निश्चय न हो । जैसे,—(क) बैठने से तो काम चलेगा नहीं; कुछ ऊटक नाटक ही होगा । (क) वह ऊटक नाटक करके किसी प्रकार गुजर करता है ।
⋙ ऊटना पु
क्रि० अ० [हिं० औटना=खलबलाना] १. उत्साहित होना । हौसला करना । मंसूबा बाँधना । उमंग में आना । उ०—(क) काज मही सिवराज बली हिंदुवान बढ़ाइबे को उर ऊटै ।—भूषण (शब्द०) । (ख) काढे तीर बीर जब ऊटयो । सर समूह सत्रुन पर छूटयो । —लाल (शब्द०) । (ग) मारत गाल कहा इतनो मनमोहन जू अपने मन ऊटे । रघुनाथ (शब्द०) । (ग) जूटै लगे जान गन, ऊटै लगे ज्वान जन, छूटै लगे बान घन, लूटै लगे प्रान तन ।—गीरिधरदास (शब्द०) । २. तर्क वितर्क करना । सोच विचार करना ।
⋙ ऊटपटाँग
वि० [हिं० अटपट+अंग अथवा हिं० ऊँट+पट(<सं० पृष्ठ)+अग] १. अटपट । टेढ़ामेढ़ा । बेढंगा । बेमेल । असंबद्ध । बेजोड़ । बेसिर पैर का । क्रमविहीन । अंडबंड । ऊलजलूल । उ०—तुम्हारे सब काम ऊटपटाँग होते हैं । २. निरर्थक । व्यर् थ । व्याहियात । फजूल । विशेष—दिल्ली में 'ऊतपटाँग' बोलते हैं ।
⋙ ऊठ पु
संज्ञा स्त्री० [हिं० उठान] १. उभार । उठाव । उ०—चातुरी चोख मनोज के चोजनि घूघरिवार मैं ऊठ अगैंठी ।—घनानंद, पृ० ३७ । २. उमंग । उ०—रिस रूसनैं रूखि मै ऊठ अनूठि में लागति जागति जोति महा । —घनानेद, पृ० २२ ।
⋙ ऊठत पु
क्रि० वि० [हिं० उठना] उठते हुए । उ०—बैठत राम हिं ऊठत रामहि, बोलत रामहि राम रह्यो हैं ।—सुंदर० ग्रं०, पृ० ५०२ ।
⋙ ऊठना पु
क्रि० अ० [हिं०] दे० 'उठना' । —तब श्री गुसाँई जो गोविंददास कोटोरि कै कहे, जो गोविंददास, ऊठो तुमको नवनीतप्रिय जी के सदैव ऐसे ही दरसन होंगे ।—दो सौ बावन०, भा० १, पृ० २८९ ।
⋙ ऊड़ना
क्रि० स० [सं० ऊढ] विवाह करना । शादी करना । उ०— बिरिध खाइ नवजोवन सौ तिरिया सों ऊड़ ।—जायसी (शब्द०) ।
⋙ ऊड़ा
संज्ञा पुं० [सं० ऊन, प्रा० उण> ऊड़] १. कमी । टोटा । घाटा । गिरानी । अकाल । २. नाश । लोप । क्रि० प्र०—पड़ना ।
⋙ ऊड़ी (१)
संज्ञा स्त्री० [हिं० उड़ना] १. जुलाहों के डाँड़े वा सेठे में लगा हुआ टेकुआ जिसपर लपेटे हुए सूत को जुलाहे पट्टी पर घूम घूम कर चढ़ाते जाते हैं । दुतकला । २. रेशम खोलनेवालों की चरखी जिसपर वे लोग संगल वा रेशम के बड़े बड़े लच्छों को डालकर एक प्रकार की परेती पर उतारते हैं ।
⋙ ऊड़ी (२)
संज्ञा स्त्री० [सं० √ ब्रुड़ (वर्ण विपर्यय)=डूबना, हिं० बूड़ना] १. बुड्डी । गोता । क्रि० प्र०—मारना । २. पनडुब्बी चिड़िया । उ०—भौंह घनुक पल काजल बूड़ी़ । वह भइ धानुक हौं भयो ऊड़ी । —जायसी (शब्द०) ।
⋙ उढ़
वि० [सं० ऊढ] [स्त्री० ऊढा] १. ब्याहा हुआ । २. धारण किया हुआ ।
⋙ ऊढकंटक
वि० [सं० ऊढकण्टक] जिसने कवच धारण किया हो [को०] ।
⋙ ऊढ़ना पु
क्रि० अ० [सं० ऊह=संदेह पर विचार] १. तर्क करना । चोच विचार करना । अनुमान बाँधन । उ०—मृगमद नाहिन मृगन मैं ऊढत हैं दिन राति । तिल तरूनि के चिबुक में सोई मृगमद भाति ।—मुबारख (शब्द०) ।
⋙ ऊढ़ा
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊढा] १. विवाहिता स्त्री । २. परकीया नायिका का एक भेद । वह ब्याही स्त्री जो अपने पति को छोड़ दूसरे से प्रेम करे ।
⋙ ऊढ़ि
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊढ़ि] १. विवाह । ब्याह । २. ढोना । वहन करना [को०] ।
⋙ ऊणहार पु
वि० [सं० उनहार] हे० 'उनहार' । उ०—घट घट के ऊणहार सब, प्राण परस ह्वै जाइ । —दादू०, पृ० ४२३ ।
⋙ ऊत
वि० [सं० अपुत्र, प्रा० अउत्त] १. बिना पुत्र का । निःसंतान । निपूता । यौ०—ऊन निपूता=निःसंतान । बे औलाद । विशेष—एक प्रकार की गाली है जिसे स्त्रियाँ बहुत देती हैं । २. उजड्ड । बेबकूफ । उ०—टोटे में भक्ती करै, ताका नाम सपूत । माया धारी मस्खरे, केते ही गये ऊत ।—कबीर० सा० स०, भा० १, पृ० ३६ ।
⋙ ऊत (२)
संज्ञा पुं० वह निःसंतान मरने के कारण पिंड आदि न पाकर भूत होता है । उ०—ऊत के ऊत, उजाड़ के भूत । सीता के सराये, जनक के शराबी (शब्द०) ।
⋙ ऊतभूत
संज्ञा पुं० [हिं० ऊन+सं० भूत] भूत, प्रेत, पिशाच आदि । उ०—ऊत भूत को व्यावना पाखंड और परपंच ।—कबीर० मं०, पृ० ५२७ ।
⋙ ऊतम पु
वि० [सं० उत्तम] दे० 'उत्तम' । उ०—नहिं को ऊतम नाहीं को हीना । सभ मैं एक जोति प्रभु कीना । —प्राण०, (शब्द०) ।
⋙ ऊतर (१)पु
संज्ञा पुं० [सं० उत्तर] दे० 'उत्तर' । उ०—बहू दूबरी होत क्यों यौं जब बूझो सास । ऊतर कढ़यो न बालमुख ऊँचे लेत उसास । —नंद० ग्रं०, पृ० २९६ ।
⋙ ऊतर (२)पु
संज्ञा पुं० [सं० ऊत्तर] बहाना । मिस । उ०—ऊतर कौन हू कै पदमाकर दै फिरै कुंजगलीन में फेरी ।—पद्माकर (शब्द०) ।
⋙ ऊतरु पु
संज्ञा पुं० [सं० उत्तर] दे० 'उत्तर' । उ०—आन की ढिग उसास नहिं लेई । मूँदै मुख तिहि ऊतरु देई ।—नंद० ग्रं०, पृ० १५० ।
⋙ ऊतला पु
वि० [हिं० उतावल] चंचल । वेगवान । तेज । उ०— पानी ते अति पातला, धूआँ ते अति झीन । पवनहुँ ते अति ऊतला, दोस्त कबीरा कीन । —कबीर (शब्द०) ।
⋙ ऊति
संज्ञा स्त्री० [सं०] १. रक्षा । २. उन्नति । ३. आनंद । ४. बुनना । ५. सीना । ६. सिलाई की मजदूरी । ७. सहायता । ८. अभिलाषा या इच्छा । ९. खेल या क्रीड़ा । १०. कृपा या अनुग्रह [को०] ।
⋙ ऊतिम पु †
वि० [सं० उत्तम] दे० 'उत्तम' ।
⋙ ऊती
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊति] रक्षा करना । उ०—अवतारी अवतार धरन अरु जितक विभूती । इह सब आश्रय के अधार जग जिहिं की ऊती । —नंद० ग्रं०, पृ० ४४ ।
⋙ ऊथल पथल पु
संज्ञा पुं० [हिं०] दे० 'उथलपुथल' । उ०—भूचाल भूमि ऊथलपथल इस सु छत्रि पहु पंग दल ।—पृ० रा०, ६० । २०३९ ।
⋙ ऊद (१)
संज्ञा पुं० [अ०] १. अगर का पेड़ । २. अगर की लकड़ी । ३. एक प्रकार का बाजा । बरतन ।
⋙ ऊद (२)
संज्ञा पुं० [सं० उद्र] ऊदबिलाव ।
⋙ ऊदबत्ती
संज्ञा स्त्री० [अ० ऊद+हिं० बत्ती] एक प्रकार की दक्षिण की बनी हुई अगरबत्ती । इसे सुगंध के लिये लोग जलाते हैं ।
⋙ ऊदबिलाव
संज्ञा पुं० [सं० उद्विडाल] नेवले के आकार का पर उससे बड़ा एक जंतु जो जल और स्थल दोनों में रहता है । विशेष—यह प्रायः नदी के किनारों पर पाया जाता है और मछलियाँ पकड़कर खाता है । इसके कान छोटे, पंजे जालीदार, नाखून टेढ़े और पूँछ पुछ चिपटी होती है । रंग इसका भूरा होता है । यह पानी में जिस स्थान पर डूबता है वहाँ से बड़ी दूर पर और बडी देर के बाद उतराता है । लोग इसे मछली पकड़वाने के लिये पालते भी हैं । यौ०—ऊदबिलाव की ढेरी=वह झगड़ा जो कभी न निपटे । सब दिन लगा रहनेवाला झगड़ा । विशेष—कहते हैं, जब कई ऊजबिलाव मिलकर मछलियाँ मारते हैं तब वे एक जगह उनकी ढेरी लगा देते हैं और फिर बाँटने बैठते हैं । जब सबके हिस्से अलग अलग लग जाते हैं तब कोई न कोई ऊदबिलाव अपना हिस्सा कम समझकर फिर सबको मिला देता है और फिर बँटाई शुरू होती है ।
⋙ ऊदर
संज्ञा पुं० [सं० उदर] दे० 'उदर' । उ०—सवा लक्ष जीव भरों अहारा, तऊ न ऊदर भरै तुम्हारा । —कबीर० सा०, पृ० ९ ।
⋙ ऊदल (१)
संज्ञा पुं० [देश०] एक पेड़ । गुलबादला । बूटी । विशेष—यह हिमालय की तराई के जंगलों में बहुत होता है । बरमा और दक्षिण में भी होता है । इसकी छाल से बड़ा मजबूत रेशा निकलता है जिसे बटकर रस्सा बनाते हैं । दक्षिण में हाथी बाँधने का रस्सा प्रायः इसी का बनाते हैं ।
⋙ ऊदल (२)
संज्ञा पुं० [हिं० उदयसिंह का संक्षिप्त रूप हिं०] महोबे के राजा परमाल के मुख्य सामंतों में से एक, जो अपने समय के बड़े भारी वीरों में था । यह आल्हा का छोटा भाई और पृथ्वी राज का समकालीन था ।
⋙ ऊदसोज
संज्ञा पुं० [अ० ऊद+फा० सोज] धूपदानी । अगरदान ।
⋙ ऊदा (१)
वि० [अ० ऊद अथवा फा० कबूद] ललाई लिए हुए काले रंग का । बैगनी रंग का ।
⋙ ऊदा (२)
संज्ञा पुं० ऊदे रंग का घोड़ा ।
⋙ ऊदी
वि० [हिं० ऊद+ई प्रत्य०] १. ऊद का या ऊद संबंधी । २. ऊदी का रंग । बैगनी रंग का ।
⋙ ऊदी सेम
संज्ञा स्त्री० [हिं० ऊदी+सेम] केवाँच ।
⋙ ऊध
संज्ञा पुं० [सं० ऊधस्, ऊधः] १ गुप्त स्थान जहाँ मित्र ही जा सकें । २. स्तन या छाती [को०] ।
⋙ ऊधन्य
संज्ञा पुं० [सं०] दुग्ध [को०] ।
⋙ ऊधम
संज्ञा पुं० [सं उद्धम=ध्वनित] उपद्रव । उत्पात । धूम । हुल्लड़ । हल्ला गुल्ला । शोर गुल । दंगा फसाद । क्रि० प्र०—उठना ।—करना ।—जोतना ।—मचाना ।
⋙ ऊधमी
वि० [हिं० ऊधम] [स्त्री० ऊधमिन] ऊधम करनेवाला । उपद्रवी । शरारती । फसादी ।
⋙ ऊधव पु
संज्ञा पुं० [सं० उद्धव] दे० 'उद्धव' ।
⋙ ऊधस्
संज्ञा पुं० [सं०] १ स्तन । छाती । २. मित्रों के मिलने का गुप्त स्थान [को०] ।
⋙ ऊधस्य पु
संज्ञा पुं० [सं० ऊधस्] दूध (हिं०) ।
⋙ ऊधो पु †
संज्ञा पुं० [सं० ऊद्धव] उद्धव । कृष्ण के सखा एक यादव । मुहा०—ऊधो का लेना न माधो का देना=किसी से कुछ संबंध नहीं । किसी के देने लेने में नहीं । लगाव बझाव से अलग ।
⋙ ऊधौ
संज्ञा पुं० [सं० उद्धव] दे० 'ऊधो' । उ०—ऊधो की ऊपदेस सुनौ ब्रजनागरी । रूप सील लावन्य सबै गुन आगरी । — नंद० ग्र०, पृ० १७३ ।
⋙ ऊनंत पु
वि० [सं० उन्नत] दे० 'उन्नत' । उ०—बेटी राजा भोज की ऊनंत पयोहरवाली वेस । — वि० रासो०, पृ० ६ ।
⋙ ऊन (१)
संज्ञा पुं० [सं० ऊर्ण] भेड़ बकरी आदि का रोयाँ । भेड़ के ऊपर का वह बाल जिससे कंबल और पहनने के गरम कपड़े बनते हैं । विशेष—भारतवर्ष में उत्तराखंड वा हिमालय के तटस्थ देशों की भेड़ों का ऊन होता है । काश्मीर और तिव्वत इसके लिये प्रसिद्ध हैं । पंजाब, हजारा और अफगानिस्तान की कोच वा अरल नाम की भेड़ का भी ऊन अच्छा होता है । गढ़वाल, नैनीताल, पटना, पोयंबटूर और मैसुर आदि की भेड़ों से भी बढ़िया ऊन निकलता है । ऊन और बाल में भेद यह है कि ऊन के तागे यों ही बहुत बारीक होते हैं अर्थात् उनका घेरा एक इंच हजारवें भाग से भी कम होता है । इसके अतिरिक्त उनके ऊपर बहुत सी सूक्ष्म दिउली वा पतं (जो एक इंच में ४००० तक आ सकती हैं) होती हैं । किसी कारण अच्छे ऊन की जो लोई आदि होती है उनके ऊपर थोड़े दिन के बाद महीन महीन गोल रवे से दिखाई पड़ने लगते हैं । प्रायः बहुत सी भेड़ों में ऊन और बाल मिला रहता है । ऊन की उत्तमता इन बातों से देखी जाती है—रोएँ की बारीकी, उसकी गुरुचन, उसका दिउलीदर होना, उसकी लंबाई, मजबूती, मुलायमियत और चमक । भेड़ के चमड़े की तह में से एक प्रकार की चिकनाई निकलती है जिससे ऊन मुलायम रहता है । कश्मीर, तिब्बत और नैपाल आदि ठंडे देशों में एक प्रकार की बकरी होती है जिसके रोएँ के नीचे की तह में पशम या पशमीना होता है । इसी को काश्मीर में 'असली तूस' कहते हैं जो दुशाले आदि में दिया जाता है ।
⋙ ऊन (२)
वि० [सं०] १ कम । न्यून । थोडा़ । २. तुच्छ । हीन । नाचीज । क्षुद्र ।
⋙ ऊन (३)
संज्ञा पुं० मन छोटा करना । खेद । दुःख । ग्लानि । रंज । उ०—(क) अस कस कहहु मानि मन ऊना । सुख सुहाग तुम कहँ दिन दूना । —तुलसी (शब्द०) । (ख) जनि जननी मानहु मन ऊना । तुमतें प्रेम राम के दूना । —तुलसी (शब्द०) । क्रि० प्र०—मानना=दुख मानना । रंज मानना । उ०—सुनु कपि जिय मानसि जनि ऊना । तै मम प्रिय लछिमन तें दूना ।—तुलसी (शब्द०) ।
⋙ ऊनक
वि० [सं०] १ न्यून । कम । २. हीन । मंद । तुच्छ । ३. दोषपूर्ण । दोषयुक्त [को०] ।
⋙ ऊनत पु
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊनता] दे० 'ऊनता' । उ०—त्रिकुटी चढ़ा अनँत सुख पाया, मन की ऊनत भागी ।—दरिया० बानी०, पृ० ५७ ।
⋙ ऊनता
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊन] कमी । न्यूनता । घटी । हीनता ।
⋙ ऊनमना पु
क्रि० अ० [सं० अवनमन] दे० 'उनवना' । उ०— ऊनमियउ उत्तर दिसइ, गाज्यउ गहिर गंभीर । — ढोला० दू०, १८ ।
⋙ ऊनयना पु
क्रि० अ० [सं० अवनमन] दे० 'उनवना' । उ०— गउखे बइठे एकठा मालवणी नई ढोल । अंबर दीठउ ऊनयउ, सिय संभारय बोल । —ढोला०, दू० २४३ ।
⋙ ऊनरना पु
क्रि० अ० [हिं०] दे० 'उनरना' । उ०—ए पिया, काँहर ऊनरे औरू काँहर बरस्यौ जाइ । —पोद्दार अभि० ग्रं०, पृ० ९१४ ।
⋙ ऊनवना
क्रि० अ० [सं० अवनमन] दे० 'उनवना' । उ०—एक सबद सौं ऊनवै, वर्ष न लागै आइ । एक सबद सौं बीखरै, आप आप कौं जाइ । —दादू०, पृ० ३६२ ।
⋙ ऊना (१)
वि० [सं० ऊन] [वि० स्त्री० ऊनी] १ कम । थोड़ा । छोटा । उ०—सूनौ कै परमपद, ऊनो कै अनंत मद, नूनो कै नदीस नद, इंदिरा झुरै परी । —देव (शब्द०) । २. तुच्छ । नाचीज । हीन ।
⋙ ऊना (२)
संज्ञा पुं० १ एक प्रकार की छोटी तलवार जो स्त्रियों के व्यवहार के लिये बनती है । उ०—मुरि मुरित कहुँ ना, उत्तम ऊना, सब तैं दूना काट करै । —पद्माकर ग्रं०, पृ० २८ । विशेष—इसका लोहा बहुत अच्छा और लचीला होता है । इसे रानियाँ अपने तकिए के नीचे रखती हैं ।
⋙ ऊनित
वि० [सं०] घटाया हुआ । कम किया गया [को०] ।
⋙ ऊनी (१)
वि० स्त्री० [सं० ऊन] १ कम । न्यून । थोड़ी ।
⋙ ऊनी (२)
संज्ञा स्त्री० उदासी । रंज । खेद । ग्लानि । उ०—सोति सजोग न जानि परै मन मानती का उर आनती ऊनी । सुंदर मंजुल मोतिन की पहिरो न भटू किन नाक नथूनी ।—प्रताप (शब्द०) ।
⋙ ऊनी (३)
[हिं० ऊन+ई (प्रत्य०)] ऊन का बना हुआ । (वस्त्र आदि) ।
⋙ ऊनोदरता तप पु
संज्ञा पुं० [सं०] जैन लोगों का एक व्रत जिसमें प्रति दिन एक एक ग्रास भोजन घटाते जाते हैं ।
⋙ ऊनौ पु
वि० दे० 'ऊन' । उ०—रसहूँ लगि कल कंत सौं कलह न कीजै काउ । कानहिं जो ऊनौ करै, सो सोनो जरि जाउ ।—नंद० ग्रं०, पृ० १५२ ।
⋙ ऊनाल
संज्ञा पुं० [सं० ऊष्णकाल; प्रा० उण्ह+आल=ऊण्हाल] उष्णकाल । ग्रीष्म ऋतु । उ०—कहिए मालवणी तणइ रहियइ साल्ह विमास । ऊन्हालउ ऊतारियउ, प्रगटयउ पावस मास ।—ढोला० दू० २४२ ।
⋙ ऊप
संज्ञा पुं० [सं० वप्] अन्न का एक तरह का ब्याज । विशेष—इसका व्यवहार यों है कि बीज बोने के लिये जो अन्न किसान लेते हैं उसके बदले में फसल के अंत में प्रति मन दो तीन सेर अधिक देते हैं । कहीं कहीं डयोढ़ा सवाई भी चलता है ।
⋙ ऊप (२)पु
संज्ञा स्त्री० [हिं०] दे० 'ओप' । उ०—(क) तौ निरमल मुख देखै जोग होइ तेहि ऊप ।—जायसी (शब्द०) । (ख) अजब अनूप रूप चमक दमक ऊप, सुंदर सोभित अति सुहावनी । —सुंदर ग्रं०, भा० २, पृ० १४९ ।
⋙ ऊपजना पु
क्रि० अ० [हिं० उपजना] दे० 'उपजना' । उ०—शब्द गहा सुख ऊपजा, गया अँदेशा मोर ।—दरिया० बानी०, पृ० ३ ।
⋙ ऊपट पु
संज्ञा पुं० [सं ऊप+पट] उपवस्त्र । उत्तरीय । वह चादर जो दीक्षा में गुरु देता है । उ०—ऐसा ऊपट पाय अब, जग मग चलै बलाय । —मलूक०, पृ० ३२ ।
⋙ ऊपड़ना पु
क्रि० अ० [हिं० उपड़ना] दे० 'उपणना' । उ०— उत्तर दी भुइँ जू ऊपड़इ, पालउ पवन धणाह ।—ढोला० दू०, २९९ ।
⋙ ऊपति पु
संज्ञा स्त्री० [सं० उत्पत्ति] दे० 'उत्पत्ति' । उ०—तब बंस भाव जरतित्त मान, सँभरी हुत ऊपत्ति थान ।—पृ० रा०, ५७ ।२९३ ।
⋙ ऊपना पु
क्रि० अ० [हिं० उपना] दे० 'उपना' । उ०—चंदन के ढिग मानौ ऊपनी है चंदनी । —सुंदर० ग्रं० (जी०), पृ० १६८ ।
⋙ ऊपर
क्रि० वि० [सं० उपरि] [वि० ऊपरी] १. ऊँचे स्थान में । ऊँचाई पर आकाश की ओर । जैसे,—तसवीर बहुत ऊपर है, नहीं पहुँचोगे । आधार पर । सहारे पर । जैसे,—(क) पुस्तक मेज के ऊपर है । (ख) मेरे ऊपर कृपा कीजिए । ३. ऊँची श्रेणी में । उच्च कोटि में । जैसे,—इनके ऊपर कई कर्मचारी हैं । ४. (लेख मे) पहले । जैसे,—ऊपर लिखा जा चुका है । कि... । ५. अधिक । ज्यादा । जैसे; —हमें यहाँ आए दो घंटे से ऊपर हुए । ६. प्रकट में । देखने में । जाहिरी तौर पर । प्रत्यक्ष में । बाहर में । उ०—ऊपर हित अंतर कुटिलाई ।—विश्राम (शब्द०) । ७. तट पर । किनारे पर । जैसे,—ताल के ऊपर, गाँव से थोड़ा हटकर, एक बड़ा भारी बड़ का पेड़ है । ८. अतिरिक्त । परे । प्रतिकूल । उ०—वर्णाक्षम कर मान यदि, तब लगि श्रुति कर दास । वर्णाश्रम ते त्यक्त जे श्रुति ऊपर तेहि वास । —(शब्द०) ।मुहा०—ऊपर ऊपर=बाला बाला । अलग अलग । निराले निराले । बिना और किसी को जताए । चुपके से । जैसे,— तुम ऊपर ऊपर रुपया फटकार लेते हो, हमें कुछ नहीं देते । ऊपर ऊपर जाना = लक्ष्य से बाहर जाना । निष्फल होना । व्यर्थ जाना । कुछ प्रभाव न उत्पन्न करना । जैसे,—मैं लाख कहूँ, मेरा कहना तो सब ऊपर ऊपर जाता है । ऊपर का दम भरना = ऊँची साँस चलना । उखडी साँस चलना । ऊपर की आमदनी =(१) वह प्राप्ति जो नियत या निश्चित से अधिक हो । बँधी तनख्वाह वा आमदनी के सिवाय मिली हुई रकम । (२</num) इधर उधर से फटकारी हुई रकम । ऊपर की दोनों जाना= दोनों आँखें फूटना । उ०—ऊपर की दोनों गईं हिय की गईं हेराय । कह कबीर चारिहुँ गईं तासों कहा बसाय । —कबीर (शब्द०) । ऊपर छार पड़ना = मर जाना । उ०—जौ लहि ऊपर छार न परे, तौ लहि यह तृष्णा नहीं मरे ।—जायसी (शब्द०) । ऊपर टूट पड़ना=धावा करना । आक्रमण करना । ऊपर तले =(१) ऊपर नीचे (२) एक के पीछे एक । आगे पीछे । लगातार । क्रमशः । ऊपर तले के =आगे पीछे के भाई वा बहनें । वे दो भाई वा बहनें जिनके बीच में और कोई भाई या बहन न हुई हो । पू० तरउपरिया (स्त्रियों का विश्वास है कि ऐसे लड़कों में बराबर खटपट रहा करती है ।) ऊपर लेना =जिम्मे लेना । हाथ में लेना । (किसी कार्य का) भार लेना । जैसे,—तुम यह काम अपने ऊपर लोगे । ऊपरवाला=(१) ईश्वर । (२) अफसर । ऊँचे दरजे का । (३) भृत्य । सेवक । नौकर । चाकर । काम करनेवाला । (४) अपरिचित । बिना जाना बूझा आदमी । बाहरी आदमी । ऊपर से—(१</num) बलंदी से । (२) इसके अतिरिक्त । सिवा इसके । (३) वेतन से अधिक । घूस । रिश्वत । ऊपर की आय । भेंट । नज्र । असाधारण आय । (४) प्रत्यक्ष में दिखाने के लिये । जाहिरी तौर पर । जैसे,—वह मन में कुछ और रखता है और ऊपर से मीठी मीठी बातें करता है । ऊपर से चला जाना= कचर के चले जाना । रौंदने हुए जाना । ऊपर ही से उसासें लेना=दिखावटी रंज या दुःख करना । उ०—जो न जानें ऊपर ही से उसके लिये उसाँसें लिया करते हैं ।—प्रंमघन०, भा २, पृ० ५५ । ऊपर होना=(१) बढ़ जाना । आगे निकल जाना । (२) बढ़कर होना । श्रेष्ठ होना । (३) प्रधान होना । जैसे,—(क) उन्हीं की बात सबके ऊपर है । (ख) भाग्य ही सबके ऊपर है ।
⋙ ऊपरचूँट
संज्ञा स्त्री० [हिं० ऊपर+चूँटना=खोंटना] बाल को ऊपर से काट लेना और डंठल को खड़ा रहने देना । छपका । ऊपरछँट ।
⋙ ऊपरहार
संज्ञा स्त्री० [हिं० ऊपर+देश. हार] गाँव से दूर स्थित कम उपजाऊ भूमि । उ०—गौहान की भूमि और ऊपरहार की भूमि में भी अंर माना जाता है । —कृषि०, पृ० ५० ।
⋙ ऊपरि पु
क्रि० वि० [हिं० ऊपर] दे० 'ऊपर' । उ०—वैष्णव को जीवमात्र ऊपरि दया राखी चाहिए । —दो सौ बावन०, भा १, पृ० १४१ ।
⋙ ऊपरी
वि० [हिं० ऊपर+ई (प्रत्य०)] १. ऊपर का । २. बाहर का । बाहरी । ३. जो नियत न हो । बँधे हुए के सिवा । गैर मामूली । ४. दिखौआ । नुमाइशी ।
⋙ ऊपरीफसाद
संज्ञा पुं० [हिं० ऊपरी+अ० फसाद] भूतबाधा । प्रेतादि ।
⋙ ऊपरीफेर
संज्ञा पुं० [हिं० ऊपरी+फेर] दे० 'ऊपरी फसाद' ।
⋙ ऊपल †
संज्ञा पुं० [हिं० उपला] दे० 'उपला' ।
⋙ ऊपली पु
वि० [हिं०] दे० 'ऊपरी' । उ०—दादू यह परिख सराफी ऊपली, भीतरि की यहु नाँहिं । अंतरि की जानै नहीं, ताथै खोटा खाँहिं । —दादू०, पृ० २८८ ।
⋙ ऊपलो पु
वि० [हिं० ऊपर+ओ (प्राय०)] ऊपर का । ऊपरी । उ०— थारो नाक सरीखा ऊपलो होठ । —वी० रासो, पृ० ७२ ।
⋙ ऊपाड़ना
क्रि० स० [हिं० उपाड़ना] दे० 'उपारना' । उ०—ऊपाड़े आबू जिली, पर निंदारी पोट ।—बाँकी० ग्रं०, भा० २, पृ० ५८ ।
⋙ ऊबंध (१) पु
संज्ञा पुं [सं० उदबंध] बाँध । उ०—मुरझ थाँन मेवाड़, राँण राजाँन सरीखा । महुण देख ऊबंध, करै कुण बंध परीखा ।—रा० रू० पृ० २३ ।
⋙ ऊबंध (२)
वि० बंधरहित । मर्यादा रहित । उ०—सितर खाँन सकबंध, कटक अनमंध छिलेकर । असपत हद सामंद, कीध ऊबध प्रमेसर । —रा० रू०, पृ० १५३ ।
⋙ ऊबंधना पु
क्रि० स० [हि० बाँधना] बाँधना । उ०—सूजै घर बाघौ सकबंधी बाँधे पाप किया ऊबंधी । —रा० रू०, पृ० १४ ।
⋙ ऊब (१)
संज्ञा स्त्री० [हि० ऊबना] कुछ काल तक निरतर एक ही अवस्था में रहने से चित्त की व्याकुलता । उद्वेग । घबड़ाहट । उ०—चहत न काहू सों न कहत काहूं की सबकी सहत, उर अंतर न ऊब है ।—तुलसी (शब्द०) । यौ०—ऊबकर साँस लेना=ठंडी साँस लेना । दीर्घ निश्वास खीचना । उ०—हाथ धोय जब बैठो लीन्ह ऊबि के साँस ।—जायसी (शब्द०) ।
⋙ ऊब (२)
संज्ञा स्त्री० [हि० ऊभ=हौसला, उमंग] उत्साह । उमंग । उ०—नंदनँदन लै गए हमारी अब ब्रज कुल की ऊब । सूरश्याम तजि और सूझै ज्यों खेरें की दूब । —सूर (शब्द०) ।
⋙ ऊबट (१)
संज्ञा पुं [सं० उद्=बुरा+वर्त्म, वट्ट=मार्ग] कठिन मार्ग । अटपट रास्ता । उ०—जब वर्षा में होत है मारग जल संयोग । बाट छाँड़ि ऊबट चलत सकल सयाने लोग ।— गुमान (शब्द०) ।
⋙ ऊबट (२)
वि० ऊबड़ खाबड़ । ऊँचा नीचा । उ०—ऊबट न गैल सदा सिंहन की शैल बनजोर के ले बैल मानो बोलें डकरात से ।—हनुमान (शब्द०) ।
⋙ ऊबड़ खाबड़
वि० [अनु०] ऊँचा नीचा । जो समथल न हो । अटपट ।
⋙ ऊबटना पु
क्रि० अ० [उदवृत] उत्पन्न होना । पैदा होना । उदित होना । उ०—काट जिका कुल ऊबटै आठ वाट इतफाक ।— बाँकी ग्रं०, भा० १, पृ० ६४ ।
⋙ ऊबना
क्रि० अ० [सं० जद्व जन, पा० उब्बिजन, हिं० उबियाना] उकताना । घबराना । अकुलाना । कुछ काल तक एक ही अवस्था में निरतर रहने से चित्त की व्याकुलता । उ०—ऊबत हौ डूबत डगत हौ डोलत हौ बोलत न काहे प्रीति रीति न रितै चले । कहैं पदमाकर त्यों उससि उसासनि सो आँसुवै अपार आइ आँखिन इतै चलै— । पद्माकर (शब्द०) ।
⋙ ऊबर पु
वि० [हि० उबरना] अतिरिक्त । अधिक ।
⋙ ऊबरना पु
क्रि० अ० [हिं० उबरना] दे० 'उबरना' ।
⋙ उबाँ पु
संज्ञा पुं [देश०] ऊसर । उ०—ऊबाँ जलबल कायराँ, विदराँ कुल बिवहार—बाँकी० ग्रं०, भा० २, पृ० ३५ ।
⋙ ऊबेड़ना
क्रि० स० [हिं० उबेरना] दे० 'उबेरना' । उ०—जेहो सीहा जाड़, ऊबेड़ै ऊबड़हरो ।—बांकी० ग्रं०, भा० ३, पृ० १७ ।
⋙ ऊब्बट पु
संज्ञा पुं० [हिं० ऊबट] दे० 'उबट' । उ०—चढ़ं उब्बटं वाट थट्टे सुचल्ले । —ह० रासो, पृ० ६८ ।
⋙ ऊभ पु (१)
वि० [हि० ऊभना=खड़ा होना] ऊँवा । उभरा हुआ । उठा हुआ । उ०—बर पीपर सिर ऊम जो कीन्हा । पाकर तिन सूखे फर दीन्हा ।—जायसी (शब्द०) ।
⋙ ऊभ (२) पु
संज्ञा स्त्री० [हिं० ऊब] १. व्याकुलता । ऊब । उ०— राजै लीन्ह ऊभ भर साँस । ऐस बोल जनु बोल निरासा ।— जायसी ग्रं० (गुप्त०), पृ० ९८ ।२. उमस । गरमी । ३. हौसला । उमंग । हुब्ब ।
⋙ ऊभचूभ (१)
संज्ञा स्त्री० [हि० ऊभ+चूभ] १. डूबना उतराना । २. आशा निराशा के मध्य की स्थिति । क्रि० प्र० होना=उ०—व्यास महा कच्छप सी धरणी, ऊभचूभ थी विकलित सी ।—कामायनी, पृ० १५ ।
⋙ ऊभचूभ (१)
क्रि० वि० पूर्ण रूप से या सराबोर (जल) ।
⋙ ऊभट पु
संज्ञा पुं० [हिं० ऊबट] दे० 'ऊबट' । उ०—पूरे को पूरा मिलै, पडै सो पूरा दाव । निगुरा तो ऊभट चलै, जब तब करै कुदाव । —कबीर सा० सं०, भा० १, पृ० १७ ।
⋙ ऊभना (१)पु
क्रि० अ० [सं० उद्भवन=ऊपर होना; गुज० ऊभूँ= खड़ा होना] १. उठना । खड़ा होना । उ०—(क) बिरहिन ऊभी पंथ सिर पंथी पूछै धाय । एक शब्द कहो पीव का कबेर मिलैंगे आय ।—कबीर (शब्द०) । (ख) एक खड़ा होना लहै इक ऊभा ही बिललाय । समरथ मेरा साँइया सूता देइ जगाय ।—कबीर (शब्द०) । (ग) ऊभा मारूँ बैठा मारूँ मारूँ जागत सूता । तीन भवन में जाल पसारूँ कहाँ जायगा पूता ।—दादू (शब्द०) । (घ) करुणा करति मंदोदरि रानी । चौदह सहस सुंदरी ऊभी उठै न कंत महा अभिमानी ।—सूर (शब्द०) । २. उत्पन्न होना । आना या लगना (लाज) । उ०—ढोलउ मन चलपथ थपउ ऊभउ साहइ लाज, साम्हउ वीसू आवियउ, आइ कियउ सुभराज । —ढोला० दू० १०५ ।
⋙ ऊभना (२)
क्रि० [हिं० ऊबना] घबड़ाना । व्याकुल होना ।
⋙ ऊभरना पु
क्रि० अ० [हि० उभरना] दे० 'उभरना' । उ०—उरमाल झलंझण ऊमरियं । —रा० रू०, पृ० ३४ ।
⋙ ऊभा
वि० [हिं० ऊभना=खडा़ होना] खड़ा । स्थित । उ०—परी करै औ ऊभा धावै, बाहर भीतर दौडा़ आवै । —कबीर० सा०, पृ० ५४२ ।
⋙ ऊभासाँसी
संज्ञा स्त्री० [हिं० ऊबना+साँस अथवा ऊभ +सास] दम घुटना । साँस फूलना । ऊबना ।
⋙ ऊभि पु
वि० [हिं० ऊभ] दे० 'ऊभ' । उ०—निसँसि ऊभि मरि लीन्हेसि स्वाँसा । भई अधार जियन कै आसा । —जायसी ग्रं० (गुप्त), पृ० २८८ ।
⋙ ऊमंती पु
वि० [सं० उन्मत्त] १. उन्मत्त । पागल । विक्षिप्त । २. विचारहीन । उ०—चिल्हानी वुलि पत्ति सों, ऊमंती वर- जंत । बड़ गुरजन बत्ती सुनी सो दिट्ठी दिषि कंत । —पृ० रा०, ६१ ।१८५१ ।
⋙ ऊमक पु
संज्ञा स्त्री०[सं० उमंग] झोंक । उठान । वेग । उ०— इक ऊमक अरू दमक संहारै । लेहि साँस जब बीसक मारै । — लाल (शब्द०) ।
⋙ ऊमट पु
संज्ञा पुं० [देश०] क्षत्रियों का एक भेद । उ०—ऊमट अनेक अवनी निधान । अरबीन चढ़े आए अभान । —सुदन (शब्द०) ।
⋙ ऊमटना पु
क्रि० स० [हिं० उमँडना] दे० 'उमडना' । उ०— विरह महाधण ऊमटयउ, थाह निहालइ मुध्ध । —ढोला० दू० १५ ।
⋙ ऊमनापु
क्रि० अ० [देश०] अमड़ना । उमगना । उ०—बरसत भूमि भूमि उनए बादर महि कहँ चूमि चूमि । निसरि परी साँपिनि सी नदिया वेगि चली ऊमि ऊमि । —देवस्वामी (शब्द०) ।
⋙ ऊमर (१)
संज्ञा पुं० [सं० उदुम्बर] १. गूलर । उदुंबर । २. बनियों की एक जाति ।
⋙ ऊमर पु (२)
संज्ञा स्त्री० [अ० उम्र] दे० 'उम्र' । उ०—दौड़े ऊमर पटका देती, छित जिमि बादल छाया । —रघु० रू०, पृ० १६ ।
⋙ ऊमरा
संज्ञा पुं० [हिं० ऊमर] दे० 'ऊमर' ।
⋙ ऊमरि पु
संज्ञा पुं० [हिं० ऊमर] दे० 'ऊमर' । उ०—तरू ऊमरि को आसन अनूप । यहु रचित हेय मय विश्वरूप । —राम० धर्म०, पृ० १५५ ।
⋙ ऊमस
संज्ञा स्त्री० [हिं० ऊमस] दे० 'उमस' ।
⋙ ऊमहना
क्रि० अ० [हिं० उमहना] दे० 'उमहना' । उ०—साहिब मारू ऊमहया, खोड़इ होइ रहेह । —ढोला० दू०, ३१७ ।
⋙ ऊमा †
संज्ञा [हिं०] दे० 'उंबी' ।
⋙ ऊमिरि
संज्ञा स्त्री० [अ० उम्र] दे० 'उम्र' । उ०—बीती ऊमरि मोर बीती निसि न वियोग । —नट०, पृ० १०४ ।
⋙ ऊमी †
संज्ञा स्त्री० [सं० उम्बी] जौ या गेहूँ की हरी बाल । दे० 'उंबी' ।
⋙ ऊर (१)
संज्ञा पुं० [देश०] पंजाब में धान बोने की एक रीति । जड़हन रोपना । विशेष—बेहन के पौधे जब एक महीने के हो जाते हैं तब उन्हें पानी से भरे हुए खेत में दूर दूर पर बैठाते हैं ।
⋙ ऊर (२) पु
वि० [हिं० और] दे० 'और' । उ०—गरब करि ऊभो छइ सामरयो राव, मो सरीखा नहीं ऊर भुवाल ।—बी० रासो, पृ० ३२ ।
⋙ ऊर (३)
संज्ञा पुं० [हिं० और] ओर । अंत ।
⋙ ऊरज(१) पु
संज्ञा पुं० [सं० उरोज] दे० 'उरोज' । उ०—तरूनी, रमनी सुंदरी, तनु ऊरज पुनि सोइ । तिय तोसी तिहुँ लोक में रची विरंचि न कोइ—नंद० ग्रं०, पृ० ८६ ।
⋙ ऊरज (२)पु
संज्ञा पुं० [सं० ऊर्ज] दे० 'ऊर्ज' ।
⋙ ऊरण (१) पु
संज्ञा पुं० [सं० आवरण] आवरण वस्त्र । कपड़ा । उ०— सुभ ऊरण जंघ सुभोमयं । पदकन्न अभूषण सज्ज लयं । —प० रासो, पृ० १६४ ।
⋙ ऊरण (२) पु
वि० [हिं० ऊऋण] दे० 'उऋण' । उ०—करसूँ जग ऊरण करण पर दुख हरण पमार । —बाँकी० ग्रं०, पृ० ७७ ।
⋙ ऊरध पु
वि० [सं० उर्ध्व] दे० 'ऊर्ध्व' ।
⋙ ऊरधरेता पु
वि० [सं० ऊर्ध्वरेतस्] दे० 'ऊर्ध्वरेता' । उ०—अरू समुझाये योग ही बहु भाँति बहु अंग । ऊपधरेता ही कही जीतन विंद अनंग । —भक्ति०, पृ० ५७ ।
⋙ ऊरम
संज्ञा स्त्री० [देश०] आत्म कलाओं में से एक । उ०—ऊरम बोलिये मन धूरम बोलिये पवन । —गोरख०, पृ० २०४ ।
⋙ ऊरमधूरम
वि० [हिं० ऊरम+धूरम] असंबद्ध । असंगत । उ०— ऊरम—धूरम जोती झाला । —गोरख०, पृ० २०५ ।
⋙ ऊरमी
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊर्मि] लहर । उ०—सरित संग करि छुभित सु सिंधु । उमगि ऊरमी ह्नै गयौ अंधु । —नंद० ग्रं०, पृ० २८९ ।
⋙ ऊरव्य
संज्ञा पुं० [सं०] ऊरूज । वैश्य ।
⋙ ऊरस
संज्ञा स्त्री० [सं० विरस] विरस । स्वादहीन । उ०—नीरस निगोडो दिन भरै भीरू ऊरसों । —घनानाद, पृ० १४८ ।
⋙ ऊरा
वि० [हिं० पूरा का अनु०] न्युन । कम । उ०—पूरन सारू न कबहूँ ऊरा । —प्राण०, पृ० ३६ ।
⋙ ऊरी
संज्ञा स्त्री० [देश०] जुलाहों का एक औजार । दुतकला । सलाक ।
⋙ ऊरु
संज्ञा पुं० [सं०] जानु । जंघा । रान । उ०—रोक सकता हूँ ऊरूओं के बल से ही उसे, टूटे भी लगाम यदि मेरी कभी भूले से । —साकेत, पृ० ७३ ।
⋙ ऊरुग्लानि
संज्ञा स्त्री० [सं० ] जाँघों की कमजोरी [को०] ।
⋙ ऊरुज (१)
संज्ञा पुं० [सं० ऊरू+ज] १. जंघा से उत्पन्न वस्तु । २. वैश्य जाति कि ब्रह्मा के जंघों से उत्पन्न कही जाती है ।
⋙ ऊरुज (२)
वि० जो जाँघ से उत्पन्न हो [को०] ।
⋙ ऊरुजन्मा
संज्ञा पुं० [सं० ऊरुजन्मन्] वैश्य ।
⋙ ऊरुफलक
संज्ञा स्त्री० [सं० ] जाँघ की हड्डी । कूल्हे की हड्डी [को०] ।
⋙ ऊरुसंधि
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊरुसन्धि] पट्टा । जाँघ का जोड़ [को०] ।
⋙ ऊरुसंभव
वि० [ऊरुसम्भव] जाँघ से उत्पन्न [को०] ।
⋙ ऊरुस्कंभ
संज्ञा पुं० [सं० ऊरूस्कम्भ] दे० 'ऊरुस्तंभ' [को०] ।
⋙ ऊरुस्तंभ
संज्ञा पुं० [सं० ऊरूस्तम्भ] वात का एक रोग जिसमें पैर जकड़ जातो हैं ।
⋙ ऊरुस्तंभा
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊरूस्तम्भा] केले का पेड़ [को०] ।
⋙ ऊरू (१) पु
संज्ञा पुं० [सं० ऊरू] दे० 'ऊरू' । उ०—नीबी बंधन दृढ़ कै धरै । ऊरू जमल बाँधि इव करै । —नंद० ग्रं०, पृ० १४६ ।
⋙ ऊरू (२)
संज्ञा स्त्री० [देश० ] ऐल नाम की कँटीली लता । अलई ।
⋙ ऊरूदभव (१)
संज्ञा पुं० [सं० ] ऊरू से उत्पन्न वैश्य [को०] ।
⋙ ऊरूदभव (२)
वि० [सं० ] जो ऊरू या जाँघ से उत्पन्न हो [को०] ।
⋙ ऊरे पु †
वि० [हिं० ओर] इधर । पहले । उ०—अब श्री गुसाँई की सेवकिनी एक ब्राह्मनी, उज्जैन ते चार कोस ऊरे में एक ग्राम है ।—दो सौ बावन०, भा० १, पृ० ३१३ ।
⋙ ऊर्ज (१)
वि० [सं० उर्जस्, ऊर्ज?] बलवान । शक्तिमान । बली ।
⋙ ऊर्ज (२)
संज्ञा पुं० [सं० ] [वि० ऊर्जस्वल, ऊर्जस्वी] १. बल । शक्ति । २. कार्तिक मास । ३. एक काव्यालंकार जिसमें सहायकों के घटने पर भा अहंकार का न छोड़ ना वर्णन किया जाता है । उ०—को बपुरा जो मिल्यो है विभीषण ह्वै कुल दूषण् जीवैगो कौ लौं । कुंभ करन्न मरयो मघवा रिपु तौऊ कहा म डरों चम सौं लौं । श्री रघुनाथ के गातन सुंदरि जानहु तू कुशलात न तौ लौं । शाल सबै दिगपालन को कर रावण के करवास है जौ लौ । (इसमें भाई और पुत्र के न रहने पर भी रावण अंहकार नहीं छोड़ता) । —केशव (शब्द०) । ४. अन्न का सार- भूत रस (को०) । ५. पानी (को०) । ६. आहार । भोजन (को०) । ७. जीवन (को०) । ८. श्वास (को०) । ९. प्रयत्न । उद्योग (को०) । १०. उत्साह (को०) । ११. प्रजनन शक्ति (को०) ।
⋙ ऊर्जमेध
वि० [सं०] अत्यंत प्रतिभाशाली । अत्यंत चतुर [को०] ।
⋙ ऊर्जस्
संज्ञा पुं० [सं० ] १. बल । शक्ति । पराक्रम । २. उमंग । उत्साह । ३. भोज्य वस्तु । अहार ।
⋙ ऊर्जस्वल
वि० [सं०] १. बलवान् । बली । शक्तिमान् । २. श्रेष्ठ । उ०—करा रहे ऊर्जस्वल बल से नित्य नवल कौशल का मेल । साध रहे हैं सुभट विकट बहु भय विस्मय साहस के खेल ।—साकेत, पृ० ३७५ । ३. तेजस्वी । तेजयुक्त (को०) ।
⋙ ऊर्जस्वान्
वि० [सं०ऊर्जस्वत्] १.ऊर्जस्वी । २. रसीला । ३. खाद्य- युक्त [को०] ।
⋙ ऊर्जस्वित
वि० [सं०] शक्तिशाली । श्रेष्ठ । कांतियुक्त । उ०—मैं तुम्हें पवित्र, उज्वल और ऊर्जस्वित पात हूँ ।— कंकाल, पृ० १११ ।
⋙ ऊर्जस्वी (१)
वि० [सं० ऊर्जस्विन्] १. बलवान् । सक्तिमान् । २. तेजवान् । ३. प्रतापी ।
⋙ ऊर्जस्वी (२)
संज्ञा पुं० [सं० ] एक काव्यालंकार । जहाँ रसाभास या भावाभास स्थायी भाव का अथवा बाव का अंग हो ऐसे वर्णन में यह अलंकार माना जाता है ।
⋙ ऊर्जा
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊर्जस्] १. शक्ति । बल । २. आहार । ३. उत्पत्ति । ४. दक्ष की पुत्री का नाम जो वशिष्ठ के साथ ब्याही गई थी [को०] ।
⋙ ऊर्जित
वि० [सं०] १. शक्तिशाली । बलवान् । २. महान् । प्रतापी । ३. गौरवशाली । योग्य । उदात्तचरित्र । ४. गंभीर ।उ०—दृश्य मेवाड के पवित्र बलिदान का ऊर्जित आलोक आँख छोलता था सबकी । —लहर, पृ० ६९ ।
⋙ ऊर्जी
वि० [सं०] जहाँ खाने पीने की वस्तुएँ अत्यधिक हों [को०] ।
⋙ ऊर्ण
संज्ञा पुं० [सं० ] १. ऊन । भेड़ या बकरी के बाल ।
⋙ ऊर्णनाभ
संज्ञा पुं० [सं० ] मकड़ी । लूता ।
⋙ ऊर्णनाभि
संज्ञा पुं० [सं० ] मकड़ी ।
⋙ ऊर्णपट
संज्ञा पुं० [सं० ] मकड़ी [को०] ।
⋙ ऊर्णम्रद
वि० [सं०] ऊन की तरह मुलायम [को०] ।
⋙ ऊर्णा
संज्ञा स्त्री० [सं० ] १. ऊन । २. चित्ररथ नामक गंधर्व की स्त्री । ३. भौंहों के मध्य की भौंरी [को०] ।
⋙ ऊर्णापिंड
संज्ञा पुं० [सं० ऊर्णापिण्ड] ऊन का गोला [को०] ।
⋙ ऊर्णायु
संज्ञा पुं० [सं० ] १. कंबल । ऊनी वस्त्र । २. एक गंधर्व का नाम । ३. भेंडा़ (को०) । ४. मकड़ा (को०) ।
⋙ ऊर्णावल
वि० [सं०] ऊनी [को०] ।
⋙ ऊर्णावान्
वि० [सं० ऊर्णावत्] ऊनी [को०] ।
⋙ ऊर्णासूत्र
संज्ञा पुं० [सं० ] ऊन का धागा [को०] ।
⋙ ऊर्णुत
वि० [सं०] ढका हुआ [को०] ।
⋙ ऊर्दर
संज्ञा पुं० [सं० ] १. अनाज नाप्ने का पात्र । २. वीर । ३. राक्षस [को०] ।
⋙ ऊर्दध्व (१)
क्रि० वि० [सं०] ऊपर । ऊपर की ओर ।
⋙ ऊर्द्ध्व (२)
वि० १. ऊँचा । ऊपर का । ऊपर की ओर किए हुए । २. खडा़ । ३. बिखरए हुए (बाल) [को०] । विशेष—हिंदी में यौगिक शब्दों में ही यह प्राय? आता है जैसे; उद्र्ध्वगमन, उद्रर्ध्वरेता, । ऊर्द्धश्वास ।
⋙ ऊर्द्ध्व (३)
संज्ञा पुं० [सं० ] १. दस दिशाओं में से एक । सिर के ठीक ऊपर की दिशा । २. उच्चता । ऊँचाई [को०] ।
⋙ ऊर्दध्व (४)
संज्ञा पुं० [सं० ] एक प्रकार का मृदंग [को०] ।
⋙ ऊर्दध्वकंठ
वि० [सं० उर्द्रध्वकण्ठ] उठी हुई गरदनवाला [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वक
संज्ञा पुं० [सं० ] एक प्रकार का मृदंग ।
⋙ ऊर्द्ध्वकर्ण
वि० [सं०] उपर को उठे हुए या खडे़ कानवाला [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वकाय
संज्ञा पुं० [सं० ] शरीर की ऊपरी भाग [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्केश
वि० [सं०] १. खडे बालोंवाला । २. बिखरे बालोंवाला [को०] ।
⋙ ऊद्ध्वक्रिया
संज्ञा स्त्री० [सं० ] उच्चपद—प्राप्ति के लिये कार्य या क्रिया ।
⋙ ऊर्द्ध्वग
वि० [सं०] १. ऊपर को जानेवाला । २. उठता हुआ । जो ऊपर को गया हो [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वागुलि
वि० [सं० उद्रर्ध्वाग्ङृलु] उँगलियों को ऊपर किए हुए [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वगति (१)
संज्ञा स्त्री० [सं०] १. उपर की ओर चाल । २. मुक्ति ।
⋙ ऊर्द्ध्वगति (२)
वि० ऊपर की ओर जानेवाला [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वगामी
वि० [सं० उद्रर्ध्वगामिन्] १. ऊपर जानेवाला । २. मुक्त । निर्वाणप्राप्त ।
⋙ ऊर्द्ध्वचरण
संज्ञा पुं० [सं० ] १. एक प्रकार के तपस्वी जो सर के बल खडे़ होकर तप करते हैं । २. शरभ नामक सिंह जिसके आठ पैरों में से चार पैर ऊपर को होते थे ।
⋙ ऊर्द्ध्वताल
संज्ञा पुं० [सं० ] संगीत में एक ताल विशेष ।
⋙ ऊर्द्ध्वतिक्त
संज्ञा पुं० [सं० ] चिरायता ।
⋙ ऊर्द्ध्वदृष्टि
वि० [सं०] जिसकी दृष्टि ऊपर की ओर हो । महत्वाकांक्षी ।
⋙ ऊर्द्ध्वदृष्टि (२)
संज्ञा स्त्री० योग की एक क्रिया विशेष जिसमें दृष्टि ऊपर की ओर ले जाकर त्रिकुटी पर जमाते हैं [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वदेव
संज्ञा पुं० [सं० ] विष्णु । नारायण ।
⋙ ऊर्द्ध्वदेह
संज्ञा स्त्री० [सं० ] मृत्यु के पश्चात् मिलनेवाला सूक्ष्म या लिंगशरीर को ।
⋙ ऊर्द्ध्वद्वार
संज्ञा पुं० [सं० ] ब्रह्मरंध्र । दसवाँ द्वार । ब्रह्मांड का छिद्र । विशेष—कहते हैं, इससे प्राण निकलने पर मुक्ति होती है ।
⋙ ऊर्द्ध्वनयन (१)
संज्ञा पुं० [सं० ] शरभ नामक जंतु ।
⋙ ऊर्द्ध्वनयन (२)
वि० १. जिसके नेत्र ऊपर की ओर हों । २. महत्वा- कांक्षी [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वनेत्र
वि० [सं०] १. जो ऊपर देख रहा हो । २. महत्वाकांक्षावाला [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वपाद
संज्ञा पुं० [सं० ] शरभ नामक पौराणिक जंतु । विशेष—इसके आठ पैर माने गए हैं जिनमें से चार ऊपर को होते हैं ।
⋙ ऊर्द्ध्वपुंड्र
संज्ञा पुं० [सं० ऊद्रर्ध्वपुण्ड्र] खडा़ तिलक । वैष्णवी तिलक ।
⋙ ऊर्द्ध्वबाहु
संज्ञा पुं० [सं० ] एअक प्रकार के तपस्वी जो अपने एक बाहु के ऊपर की ओर उठाए रहते हैं । वह बाहु सूखकर बेकाम हो जाता है ।
⋙ ऊर्द्ध्वबृहती
संज्ञा स्त्री० [सं०] एक वैदिक छंद ।—प्रा० भा० प०, पृ० १७२ ।
⋙ ऊर्द्ध्वमंडल
संज्ञा पुं० [सं० उद्रर्ध्वमंडल] वायुमंडल का ऊपरी भाग, जो पृथ्वीतल से २० मील की ऊँचाई तक माना जाता है [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वमंथी (१)
वि० [सं० ऊद्रर्ध्वमन्थिन्] १. जो अपने वीर्य को गिरने न दे । स्त्रीप्रसंग से बचनेवालसा । ऊद्रर्ध्वरेता ।
⋙ ऊर्द्ध्वमंथी (२)
संज्ञा पुं० ब्रह्मचारी ।
⋙ ऊर्द्ध्वमुख (१)
संज्ञा पुं० [सं० ] अग्नि । आग ।
⋙ ऊर्द्ध्वमुख (२)
वि० जिसका मुँह ऊपर की ओर हो ।
⋙ ऊर्द्ध्वमूल (१)
संज्ञा पुं० [सं० ] संसार । दुनिया । जगत् ।
⋙ ऊर्द्ध्वमूल (२)
वि० जिसकी जड़ ऊपर की ओर हो ।
⋙ ऊर्द्ध्वरेखा
संज्ञा श्त्री० [सं०] पुराणानुसार रामकृष्ण आदि विष्णु के अवतारों के ४८ चरण चिहनों में से एक चिहन । विशेष—अँगूठे और अँगूठे के निकटवाली अँगुली के बीच से निकलकर यह रेखा सीधे और लंबे आकार में एँडी के मध्य भाग तक गई हुई मानी जाती है ।
⋙ ऊर्द्ध्वरेता (१)
वि० [सं० उद्रर्ध्वरेतस्] जो अपने वीर्य को गिरने न दे । ब्रह्मचारी । स्त्रीप्रसंग से परहेज करनेवाला ।
⋙ ऊर्द्ध्वरेता (२)
संज्ञा पुं० १. महादेव । २. भीष्म पितामह । ३. हनुमान । ४. सनकादि । ५. संन्यासी ।
⋙ ऊर्द्ध्वलिंगी
संज्ञा पुं० [सं० उद्रर्ध्वलिग्डिन्] १. शिव । महादेव । २. ऊर्ध्वरेता । ब्रह्मचारी ।
⋙ ऊर्द्ध्वलोक
संज्ञा पुं० [सं० ] १.आकाश । २. बैकुंठ । स्वर्ग ।
⋙ ऊर्द्ध्ववात
संज्ञा पुं० [सं० ] १.अधिक डकार आने का रोग । २. शरीर के ऊपरी भाग में रहनेवाला वायु (को०) ।
⋙ ऊर्द्ध्ववायु
संज्ञा स्त्री० [सं० ] १.डकार । २. शरीर के ऊपरी भाग में रहनेवाली वायु (को०) ।
⋙ ऊर्द्ध्वशायी (१)
वि० [सं० ऊद्रर्ध्वशायिन्] ऊपर की ओर मुँह करके सोनेवाला ।
⋙ ऊर्द्ध्वशायी (२)
संज्ञा पुं० शिव । महादेव ।
⋙ ऊर्द्ध्वशोधन
संज्ञा पुं० [सं०] वमन । कै [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वश्वास
संज्ञा पुं० [सं० ] १. ऊपर को चढ़ती हुई साँस । उल्टी साँस । २. श्वास की कमी या तंगी । क्रि० प्र०—चलना—लगना ।
⋙ ऊर्द्ध्वसानु (१)
वि० [सं०] १. अधिकाधिक ऊपर जानेवाला । २. आगे निकल जानेवाला ।
⋙ ऊर्द्ध्वसानु (२)
संज्ञा पुं० पर्वत की चोटी । पर्वतशिखर ।
⋙ ऊर्द्ध्वस्थ
वि० [सं०] जो ऊपर हो । उच्च [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वस्थिति
संज्ञा स्त्री० [सं०] १. अश्व का शिक्षण । घोडा़ निकालना या फेरना । २. एश्व की पीठ । ३. उच्चता । उदात्तता । ४. उत्थान । समुत्थान । ५. सीधा खडा होना । खडे़ होने की स्थिति [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वस्रोता
वि० [सं०] श्त्री प्रसंग से बचनेवाला । ऊद्रर्ध्वरेता । ब्रह्मचारी [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वाग
संज्ञा पुं० [सं० ऊद्रर्ध्वग्ङ] शरीर का ऊपरी भाग । सिर । मूँड़ । मस्तक ।
⋙ ऊर्द्ध्वाकर्षण
संज्ञा पुं० [सं० ] ऊपर की ओर का खिंचाव ।
⋙ ऊद्रर्ध्वायन
संज्ञा पुं० [सं० ] १. ऊपर की ओर गमन । २. ऊपर की ओर उड़ने का कार्य । ३. स्वर्ग जाने का मार्ग [को०] ।
⋙ ऊर्द्ध्वारोह
संज्ञा पुं० [सं० ] दे० 'उर्द्ध्वारोहण' ।
⋙ ऊर्द्ध्वारोहण
संज्ञा पुं० [सं० ] ऊपर की ओर चढना । २. स्वर्गा- रोहण । स्वर्गगमन । ३. मरना । देहांत । इंतकाल ।
⋙ ऊर्ध पु
क्रि० वि० [सं० उदर्ध्व] दे० 'ऊर्ध्व' ।
⋙ ऊर्ध्व (१)
क्रि० वि० [सं० ] दे० 'ऊद्रर्ध्व' ।
⋙ ऊर्ध्व (२)
वि० दे० 'ऊद्रर्ध्व' ।
⋙ ऊर्ध्वदृग
क्रि० वि० [सं० उर्धदृक्, ऊर्ध्वदृग्] आँख ऊपर किए हुए या उठाए हुए । उ०—ऊर्ध्वदृग गगन में देखते मुक्ति मणि ।—गीतिका पृ० २० ।
⋙ ऊर्ध्वा
संज्ञा स्त्री० [सं०] एक विशेष प्रकार की प्राचीन नौका जो ३२ हाथ लंबी, १६ हाथ चौडी़ और १६ हाथ ऊँची होती थी ।
⋙ ऊर्ननाभि पु
संज्ञा पुं० [सं० 'ऊर्णनाभि'] दे० 'ऊर्णनाभि' । उ०— छिनक में करौ, भरौ, संहारौ, । ऊर्ननाभि लौं फिरि बिस्तारौ ।—नंद ग्रं०, पृ० २२६ ।
⋙ ऊर्मि, ऊर्मी
संज्ञा स्त्री० [सं०] १. लहर । तरंग । उ०—ऊर्मि घूर्णित रे, मृत्यु महान, खोजता कहाँ कहाँ नादान ।—गीतिका, पृ० २७ । यौ०— ऊर्मिलाली=समुद्र । २. पीडा । दु?ख । विशेष—ये छह हैं । जैसे; — एक मत से सर्दी, गर्मी, लोभ, मोह, भूख, प्यास । दूसरे मत से भूख, प्यास, जरा मृत्यु, शोक, मोह । ३. छह की संख्या । ४. शिकन । कपडे़ की सलोट । ५. धारा । प्रवाह या वेग (को०) । ६. पंक्ति । क्रम (को०) । ७. प्रकाश । ज्योति (को०) ।
⋙ ऊर्मिका
संज्ञा स्त्री० [सं०] १. लहर । तरंग । २. अँगूठी । मुद्रिका । ३. दु?ख (किसी खोई हुई वस्तु के लिये) । ४. मधुमक्खी की भनभनाहट । ५. कपडे की सलोट [को०] ।
⋙ ऊर्मिमान
वि० [सं० उर्मिमत्] १. ऊर्मिल । लहरों से युक्त । तरंगायित । २. घुँघराले (केश) [को०] ।
⋙ ऊर्मिमाला
संज्ञा स्त्री० [सं०] १. तरंगावली । लहरों का समूह । २. एक प्रकार का छंद [को०] ।
⋙ ऊर्मिमुखर
वि० [हिं० ऊर्मि+मुखर] लहरों से ध्वनित । लहरों की कलकल से गुंजित । उ०—क्या वही तुम्हारा देस, ऊर्मि- मुखर इस सागर के उस पार कनक किरण से छाया ग्रस्ता- चल पश्चिम द्वार । —अनामिका, पृ० ५६ ।
⋙ ऊर्मिल
वि० [सं०] लहरीला । तरंगयुक्त । तरंगति । उ०—है ऊर्मिल जल निश्चलत्प्राण पर शतदल ।—तुलसी०, पृ० १ ।
⋙ ऊर्मिला (१)
संज्ञा स्त्री० [सं०] लक्ष्मण के पत्नी का नाम ।
⋙ ऊर्मिला (२)
वि० दे० 'ऊर्मिल' । उ०—बहु चली सलिला अनवसित, ऊर्मिला, जैसे उतारी । —अर्चना, पृ० १०४ ।
⋙ ऊर्मी
वि० [सं० ऊर्मिन्] तरंगमय । तरंगित [को०] ।
⋙ ऊर्म्य
वि० [सं०] ऊर्मिल । तरंगायित । लहराता हुआ [को०] ।
⋙ ऊर्म्या
संज्ञा स्त्री० [सं०] रात्रि । रात [को०] ।
⋙ ऊर्ब (१)
संज्ञा पुं० [सं०] १. समुद्र । २. मेघ । बादल । ३. सरोवर । ताल । ४. कासार । हनद । झील । ५. बडवानल । ६. पशु- शाला । ७. पितरों का एक वर्ग [को०] ।
⋙ ऊर्व (२)
वि० विस्तृत । बडा़ [को०] ।
⋙ ऊर्वरा (१)
संज्ञा स्त्री० [सं०] दे० 'उर्वरा' ।
⋙ ऊर्वरा (२)
वि० दे० 'उर्वरा' ।
⋙ ऊर्वशी
संज्ञा स्त्री० [सं०] दे० 'उर्वशी' ।
⋙ ऊर्व्यंग
संज्ञा पुं० [सं० ऊर्व्यग्ङ] छत्रक । कुकुरमुत्ता [को०] ।
⋙ ऊर्षा
संज्ञा स्त्री० [सं०] देवताड नामक घास [को०] ।
⋙ ऊलंग (१)
संज्ञा स्त्री० [देश०] एक प्रकार की चाय ।
⋙ ऊलग (२)
वि० [सं० उन्नग्न] उलंग । नंगा ।२—१७
⋙ ऊलंबना पु
क्रि० स० [सं० अवलम्ब, प्रा० ओलंब या ऊलंब] अवलंबित करके । सहारा लिए हुए । उ०—ऊलंबे सिर हत्थडा । चाहंदी रसलुध्ध बिरह महाघण ऊमटयऊ थाह निहालइ मुध्ध ।—ढोला०, पू० १५ ।
⋙ ऊलजलूल
वि० [देश०] १. असंबंद्ध । बेसिरपैर का । अंड बंड । बेठिकाने का । अनुचित । उ०—जो मैं जानूँगा कि तूने भूल के किसी ऊलजलूल काम में रुपये धूल किए तो फिर उमर भर तेरी बात न मानूँगा । शिवप्रसाद (शब्द०) । २. अनाडी़ । अहमक । बेसमझ । जैसे०—वह बडा़ ऊलजलूल अदमी है । ३. बेअदब । अशिष्ट ।
⋙ ऊलना
क्रि० अ० [सं० उल्लल् या उत्+/?लल्] १. कूदना । उछलना । आनंदित होने के कारण उछलना, कूदना । ३. उमंगित होना । उ०—साज सज्जि चल्यौ सुफुनि जनु ऊलौ दरियाव ।— पृ० रा० ६१ ।६२० । ४. अकुलाना । ५. आतुर होना ।
⋙ ऊला
वि० [हिं० ऊलना] उछाल । वेग । उ०—और भी बढ़ाये पैग दोनो ओर ऊले से । साकेत, पृ २७३ ।
⋙ ऊलर (१)
संज्ञा स्त्री [देश०] कश्मीर देश की एक झील ।
⋙ ऊलर पु † (२)
वि० [हिं०] झुका हुआ । घिरा हुआ । उ०—घमँड घटा ऊलर होइ आई दामिनि दमक डरावे । संत० वाणी०, भा० २, पृ० ७३ ।
⋙ ऊलहना पु
क्रि अ० [सं० उत्+लस्; प्रा० उल्लअ, उल्लर] १. विकासित होना । २. दे० 'उलसना' ० उ०—दोष बसंत को दीजै कहा, उलही न करील की डारन पाती ।—पधाकर ग्रं०, पृ० २३८ ।
⋙ ऊला पु
अव्य० [हिं० ऊरे] इधर । इस ओर । उ०—औ राठौड़ हुवै ज्याँ आगै भिडताँ ऊला भागै । रा०, रू०, पृ ९० ।
⋙ ऊलालना पु
क्रि० स० [देश०] उछलना । उड़ना । उ०—आडा डूँगर वन घणा तांह मिलीजइ केम । उलालीजइ मूँठ भरि मन सींचारणउ जेम ।—ढोला०, दू० २१२ ।
⋙ ऊली
वि० [हिं० ऊलना=उछलना=अस्य़िर] छली । उ०— छछछा छाया देषनि भूली । छल बल करैं छलैगी ऊली ।— सुंदर ग्रं०, बा० १, पृ० २२१ ।
⋙ ऊलूक
संज्ञा पुं० [सं०] दो० 'उलूक' ।
⋙ ऊवड़ना
क्रि० अ० [हिं०] दे० 'उमड़ना' । उ०—ऊजलियाँ धाराँ ऊवडि़यौ परनाले जल रूहिर पडै़ ।—बेलि०, दू० १२० ।
⋙ ऊवाबाई पु †
अव्य० [देश०] ऊटपटाँग । व्यर्थ । उ०—ऊपर तेरे पहिचानै, ऊवाबाई जगतहिं जानै ।—सुंदर ग्रं०, भा० १, पृ० २१९ ।
⋙ ऊष
संज्ञा पुं० [सं०] १. ऊसर भूमि । रेहवाली भूमि । २. नोनी मिट्टी । लोना मिट्टी । ३. अम्ल । क्षार । ४. दरार । छेद । ५. कान का छेद । ६. मलय पर्वत । ७. ऊषा । भोर । ८. वीर्य [को०] ।
⋙ ऊषक
संज्ञा पुं० [सं०] १. प्रत्यूष । भोर । २. नमक । ३. काली मिर्च [को०] ।
⋙ ऊषण
संज्ञा पुं० [सं०] १. चीता या चित्रक । २. काली मिर्च । ३. सोंठ । शुंठी । ४. पिप्पली । ५. पिप्पलीमूल । ६. चव्य [को०] ।
⋙ ऊषद पु
संज्ञा स्त्री० [सं० ओषधि] दे० 'ओषधि', 'ओषधी' । उ०— काहरऊ पीवौ न ऊषद खाई दाँत कष्ट बंध्यो गोरडी ।—वी० रासो०, पृ० ६४ ।
⋙ ऊषधी पु
संज्ञा स्त्री० [सं० ओषधि] दे० 'ओषधि', 'ओषधी' । उ०—ऊषधी सब्ब मनि सब्ब धात । बर वृष्ष लता फल पुहप पात ।—पृ रा०, १ ।२३३ ।
⋙ ऊषर (१)
संज्ञा पुं० [सं०] वह भूमि जहाँ रेह अधिक हो और कुछ उत्पन्न न होता हो । ऊसर ।
⋙ ऊषर (२)
वि० खारा । क्षार [को०] ।
⋙ ऊषरज
संज्ञा पुं० [सं०] नोनी मिट्टी से तैयार किया हुआ नमक । २. एक प्रकार का चुंबक [को०] ।
⋙ ऊषरना पु
क्रि० अ० [हिं० उसरना] हटना । उतरना । अलग होना । उ०—तौ पाई जरिया सिर पर धरिया विस ऊषरिया तन तिरिया ।—सुंदर ग्रं०, भा० १, पृ २३० ।
⋙ ऊषा
संज्ञा पुं० [सं०] १. प्रभात । सबेरा । २. अरूणोदय । पौ फटने की लाली । ३. वाणासुर की कन्या जो अनिरूद्ध को व्याही गई थी ।
⋙ ऊषाकाल
संज्ञा पुं० [सं०] प्रात?काल । सबेरा । तड़का ।
⋙ ऊषापति
संज्ञा पुं० [सं०] श्री कृष्ण के पौत्र अनिरूद्ध ।
⋙ ऊषी
संज्ञा स्त्री० [सं०] नोना लगी हुई मिट्टी । रेहवाली जमीन [को०] ।
⋙ ऊष्म (१)
संज्ञा पुं० [सं०] १. गर्मी । २. भाप ।३ गरमी का मौसम ।
⋙ ऊष्म (२)
वि० गर्म ।
⋙ ऊष्मज (१)
संज्ञा पुं० [सं०] दे० 'उष्मज' । उ०—ऊष्मज खान विष्णु ने उत्पन्न किए ।—कबीर मं०, पृ० ४० ।
⋙ ऊष्मज (२)
वि० [सं०] १. ग्रमी में उत्पन्न । २. गर्मी से उत्पन्न होनेवाला ।
⋙ ऊष्मप
संज्ञा पुं० [सं०] १. अग्नि । २. एक पितृवर्ग [को०] ।
⋙ ऊष्मवर्ण
संज्ञा पुं० [सं०] 'श, ष, स, ह' ये अक्षर ऊष्म कहलाते हैं । विशेष—शायद इस कारण कि इनमें उच्चारण के समय मुँह से गरम हवा निकलती है ।
⋙ ऊष्मा
संज्ञा स्त्री० [सं० ऊष्मन्] १. ग्रीष्म काल । २. तपन । गर्मी । ३. भाप । ४. आवेश । क्रोध [को०] ।
⋙ ऊष्मायण
संज्ञा पुं० [सं०] गरमी का मौसम [को०] ।
⋙ ऊसन (१)
संज्ञा पुं० [देश०] एक प्रकार का पौधा । जिससे तेल निकलता है । विशेष—यह सरसों की तरह जौ ओर गेहूँ के साथ बोया जाता है और इनमें से तेल निकलता है जो जलाने के काम में आता है । इसकी खली चौपायों को दी जाती है । इसे जेवा और तरमिरा भी कहते हैं ।
⋙ ऊसन (२) पु
वि० दे० 'उष्ण' । उ०—सीत बायु ऊसन नहिं सरवत काम कुटिल नहिं होई । —रै० बानी, पृ० ११ ।
⋙ ऊसन (३)
वि० [सं० अवसन्त] आलसी । निश्चेष्त । उ०—करहा वामन रूप करि, चिहुँ चलणे पग पूरि । तू थाकउ, हू ऊसनउ, भँइ भारी घर इरि ।—ढोला०, दू० ४९७ ।
⋙ ऊसर (१)
संज्ञा पुं० [सं० ऊषर] वह भूमि जिसमें रहे अधिक हो ओर कुछ उत्पन्न न हो । उ०—ऊसर बरसे तृण नहिं जामा ।— तुलसी (शब्द०) । मुहा०—ऊसर में कमल खिलाना=असंभव कार्य को संभव कर दिखाना । उ०—बीज को धूल में मिलाकर भी, जो नहीं धूल में मिला देते । ऊसरों में कमल खिला देना, वे हँसी खेल हैं समझ लेते ।—चुभते०, पृ० ८ ।
⋙ ऊसर (२)
वि० (भुमि) जिसमें तृण या पौधा न उत्पन्न हो ।
⋙ ऊससना पु
क्रि० अ० [सं० उच्छ्वास> हिं० 'उसास' से] उच्छ्वसित होना । आनंदित होना । उ०—ऊससे घणै उछाह, चाँप बाण धरे चाह । रघु० रू०, पृ० ७६ ।
⋙ ऊसार पु
संज्ञा पुं० [सं० उपशाल] दे० 'ओसार' । उ०—पाडयो ऊसारै तेड्यौ छइ राई, छीनी उलगी माँई सूँ कही ।—बी० रासो, पृ० ८३ ।
⋙ ऊसास पु
संज्ञा पुं० [हिं० उसास] दे० 'उसास' । उ०—ते ऊसास अगिनि की उषी । कुँवरि क देवी ज्वालामुखी ।—नंद० ग्रं०, पृ०, १३४ ।
⋙ ऊसे पु
क्रि० वि० [हिं०] वैसे । उस तरह के । उ०—साहिब सेती रहो सुरखरू आतम बखसे ऊसे से ।—सुंदर ग्रं०, भा० १, पृ० २३ ।
⋙ ऊह (१)
अव्य० [हिं०] १. क्लेश या दु?ख सूचक शब्द । ओह । २. विस्मयसूचक शब्द ।
⋙ ऊह (२)
संज्ञा सं० पुं० १. अनुमान । विचार । उ०—सँग सवा लाख सवार । गज त्योंही अमित तयार । बहू सुतर प्यादे जूह । कबि को कहै करि ऊह ।—रघुराज (शब्द०) । २. तर्क । दलील । ३. परिवर्तन । फेरफार (को०) । ४. परीक्षा (को०) । ५. अध्याहार द्वारा अनुक्त पद की पूर्ति करना (को०) । ६. तर्क की युक्ति । तर्कयुक्ति (को०) ।
⋙ ऊह (३)
संज्ञा स्त्री० [सं०] किंवदंती । अफवाह ।
⋙ ऊहन
संज्ञा पुं० [सं०] [वि० ऊहनीय] १. तर्क । दलील । २. परिवर्तन । बदलाव (को०) । ३. सुधार (को०) ।
⋙ ऊहनी
संज्ञा स्त्री० [को०] [सं०] झाड़ । बढ़नी [को०] ।
⋙ ऊहनीय
वि० [सं०] १. तर्क करने योग्य । तर्कनीय । विचार योग्य २. परिवर्तन या सुधार योग्य (को०) ।
⋙ ऊहाँ पु
क्रि० वि० [हिं० 'तहाँ' के वजन पर] दे० 'उहाँ' । उ०—तब हरिवंश जी ऊहाँ दंडवत करि परदेश के सर्व समाचार कहें— दो सौ बावन०, भाग १, पृ० ७९ ।
⋙ ऊहा
संज्ञा स्त्री० [सं०] दे० 'ऊह' ।
⋙ ऊहापोह
संज्ञा पुं० [सं० ऊह + अपोह] तर्क वितर्क । सोचविचार । जैसे,—इस कार्य की साधन सामग्री मेरे पास है या नहीं, अशक्त पुरूष असी ऊहापोह में कार्य का समय व्यतीत करके चुपवाप बैठ रहता है । उ०—क्या बाहर की ठेलापेली ही कुछ कम थी, जो भीतर भी भाषों का ऊहापोह मचा ।—मिलन० पृ० १९० । विशेष—यह बुद्धि का गुण कहा गया है जिसमें किसी विचार को ग्रहण किया जाता है ।
⋙ ऊहिनी
संज्ञा स्त्री० [सं०] झाड़ू । बुहारी [को०] ।
⋙ ऊही (१)
वि० [सं० उहिन्] ऊहा करनेवाला । तर्क वितर्क करनेवाला ।
⋙ ऊही पु (२)
सर्व० दे० 'वही' । उद—जिणि देसे सज्जण वसइ, तिणि दिसि बज्जउ वाउ । उहाँ लगे मों लग्गसी, ऊही लाख पसाउ । ढोला०, दू० ७४ ।
⋙ ऊह्य
वि० [सं०] जो ऊहा करने योग्य हो । तर्क्य । तर्कनीय [को०] ।